पश्चिम बंगाल : मलदा में वज्रपात से दो किसान समेत तीन लोगों की मौत, एक घायल

पश्चिम बंगाल के मालदा जिला में आंधी-बारिश के दौरान वज्रपात से दो किसान समेत तीन लोगों की मौत हो गयी. एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया. घटना हरिश्चंद्रपुर थाना इलाके की है.

By Prabhat Khabar Print Desk | June 5, 2020 8:43 AM

मालदा : पश्चिम बंगाल के मालदा जिला में आंधी-बारिश के दौरान वज्रपात से दो किसान समेत तीन लोगों की मौत हो गयी. एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया. घटना हरिश्चंद्रपुर थाना इलाके की है. गुरुवार (4 जून, 2020) को वज्रपात की चपेट में आये दो किसानों समेत तीन लोगों की मौत हो गयी, जबकि एक किसान गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घायल कृषक को हरिश्चंद्रपुर ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Also Read: बाल विवाह व चाइल्ड ट्रैफिकिंग को लेकर बंगाल बाल सुरक्षा अधिकार आयोग ने क्या जतायी आशंका, जानें

जिस वक्त वज्रपात हुआ, उस समय किसान आंधी-तूफान के बीच खेतों में काम कर रहे थे, जबकि एक व्यक्ति आम चुन रहा था और वहीं उसकी मृत्यु हो गयी. जानकारी के अनुसार, चांचल महकमा के हरिश्चंद्रपुर थाना इलाके में तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही थी. हरिश्चंद्रपुर-1 ब्लॉक के अंतर्गत बारोदुआरी दक्षिण रामनगर गांव निवासी मिट्ठू कर्मकार (33), नारायणपुर गांव निवासी सुल्तान अहमद (23) और रामनगर निवासी कृष्ण साहा खेतों में काम कर रहे थे.

बाइशा गांव में पीनू उरांव (57) आम चुनने गया था. इस दौरान वज्रपात हुआ और उसकी चपेट में ये सभी लोग आ गये. इनमें से मिट्ठू, सुल्तान और पीनू की मौत हो गयी, जबकि कृष्णा साहा गंभीर रूप से झुलस गया.

स्थानीय ग्रामीणों की मदद से कृष्णा को अस्पताल में भर्ती कराया गया. बी अली ने बताया कि उसका छोटा भाई सुल्तान तूफान के दौरान घर के पीछे खेत में काम कर रहा था. वज्रपात की चपेट में आकर बेहोश हो गया. अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी.

Also Read: पश्चिम बंगाल को भारत से अलग करने की रची जा रही साजिश, मेघालय के राज्यपाल तथागत रॉय का दावा

हरिश्चंद्रपुर थाना के आइसी संजय कुमार दास ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि तीन लोगों की वज्रपात से मौत हुई है. एक किसान गंभीर रूप से घायल है.

Next Article

Exit mobile version