Haunted Places Of Indore: इंदौर की ये है सबसे भूतिया जगह, जहां आज भी है भूतों का अड्डा

Haunted Places Of Indore: इंदौर, मध्य प्रदेश राज्य में स्थित है. लेकिन क्या आप जानते हैं इंदौर में भी कई भूतिया जगहें हैं जहां लोग जाने से डरते हैं...

By Shweta Pandey | February 23, 2024 11:49 AM
an image

Haunted Places Of Indore: इंदौर भारत का एक शहर है जो मध्य प्रदेश राज्य में स्थित है. यह मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा शहर है और शहरी क्षेत्र में तीसरा सबसे बड़ा शहर है. इंदौर को “हार्ट ऑफ मध्य प्रदेश” के रूप में भी जाना जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं इंदौर में भी कई भूतिया जगहें हैं जहां लोग जाने से डरते हैं…

इंदौर में एम.जी रोड है जिसे लेकर कई कहानियां प्रचलित है. एक समय था जब इस इमारत में कई लोग रहते थे, लेकिन आज के दौर में इस जगह पैरानॉर्मल एक्टविटीज़ होने लगी. बताया जाता है कि यहां एक महिला ने आत्महत्या कर ली थी और उसकी रूह आज भी यहां भटकती है.

इंदौर की भूतिया जगहों में से एक फूटी कोठी है. जो भूतों का अड्डा है. रात में इस कोठी से डरावनी आवाजें आती हैं. हालांकि यहां दिन में लोग पिकनिक के लिए आते हैं लेकिन रात में यहां आना वर्जित है.

बात हो रही है भूतिया जगह की तो बता दें आईपीएस स्कूल और एबी रोड के बीच गमले वाली पुलिया है जो इंदौर की डरावनी जगहों में से एक है. यहां रात में सफेद साड़ी पहने महिला नजर आती है. कई बार यहां हादसे हो चुके हैं, जिसमें लोगों की जान भी जा चुकी है.

इंदौर का ‘लाल बाग पैलेस’ घूमने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं. लेकिन शाम होते ही इस जगह को खाली करा दिया जाता है. क्योंकि हर रोज यहां से अजीबो-गरीब आवाजें सुनाई देती है. बताया जाता है कि रात में होल्कर वंश की कई आत्माएं आज भी लाल बाग पैलेस में भटकती हैं.

संबंधित खबर

HDFC Bank ने दिया बड़ा अपडेट, मिनिमम बैलेंस नियमों में कोई बदलाव नहीं

ट्रंप को टैरिफ लगाना है तो लगाएं, रूस से तेल का आयात जारी रखेगा भारत

बिना एक रुपया खर्च किए डार्क सर्कल्स होंगे रफूचक्कर, बस हर दिन कर डालें 3 आसान काम

Makhmali Paneer Tikka Recipe: स्वाद ऐसा कि रेस्टोरेंट भी फेल! 20 मिनट में तैयार टेस्टी और हेल्दी मखमली पनीर टिक्का

संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version