The Kapil Sharma Show: सुबह 7 बजे सेट पर पहुंचे कपिल, पूछा- कोई अंदाजा लगाएगा कि कौन आ रहा है?

Akshay Kumar- द कपिल शर्मा शो के अपकमिंग एपिसोड में एक्टर अक्षय कुमार अपनी फिल्म सूर्यवंशी को प्रमोट करते दिखेंगे.

By Divya Keshri | March 4, 2020 9:25 AM

मुंबई: ‘द कपिल शर्मा शो’ के अपकमिंग एपिसोड में एक्टर अक्षय कुमार अपनी फिल्म ‘सूर्यवंशी’ को प्रमोट करते दिखेंगे. इसके लिए वह सुबह 7 बजे ही कपिल के सेट पर पहुंचने वाले थे. इसे लेकर कपिल की पूरी टीम की नींद उड़ गयी और सब तैयारियों में जुट गये.

कपिल शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनके कैप्शन में लिखा, ‘सुबह तड़के 7 बजे की शिफ्ट. कोई अंदाजा लगाएगा कि कौन आ रहा है? कपिल शर्मा के इस सवाल पर लोग कमेंट बॉक्स में अक्षय का नाम लेने लगे. एक यूजर ने कमेंट में लिखा, ‘अक्षय कुमार आ रहे हैं सूर्यवंशी के लिए.’ एक अन्य यूजर ने लिखा,’अक्षय कुमार बिना किसी डाउट के.’

उनके इस पोस्ट पर शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा ने लिखा, ‘सुबह 7 बजे मतलब अक्षय प्राजी आ रहे हैंं. ऑल द बेस्ट.’ अभिनेत्री ईशा गुप्ता ने भी सही अंदाजा लगाया और लिखा की शूट के लिए ‘सूर्यवंशी’ की टीम आ रही है.’

अक्षय ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर कपिल के शूट से रोहित शेट्टी के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की. अक्षय ने लिखा, ‘एकमात्र जगह, जहां फिल्म प्रमोशन के दौरान मेरा जाना जरूरी बन गया है. क्या आप बता सकते हैं कि आज हम ‘सूर्यवंशी’ के लिए कहां शूट कर रहे हैं?’

अक्षय की फिल्म सूर्यवंशी 24 मार्च को रिलीज होगी. इस फिल्म में उनके साथ कटरीना कैफ, रणवीर सिंह, अजय देवगन, जैकी श्रॉफ और गुलशन ग्रोवर भी हैं.