चुनाव से पहले भाजपा नेताओं की हत्या पर छत्तीसगढ़ में संग्राम! CM भूपेश बघेल ने कह दी ये बात

भाजपा को लगता मामले में जांच ठीक से नहीं हो रहा है और वो लोग धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं. भाजपा नेताओं की हत्या पर छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल ने जानें क्या कहा

By Prabhat Khabar Print Desk | February 16, 2023 5:13 PM

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के पहले भाजपा नेताओं की हत्या का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. भाजपा नेता की हत्या मामले की जांच NIA से कराने पर छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि अभी इस प्रकार से और घटनाएं घटी हैं तो इस मामले में DG ने NIA के महानिदेशक को पत्र लिखा है कि इसकी जांच भी NIA से करा ले ताकि भाजपा को संतुष्टि हो.

छत्तीसगढ़ CM भूपेश बघेल ने आगे कहा कि भाजपा को लगता इस मामले में जांच ठीक से नहीं हो रहा है और वो लोग धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं. पहले भी जब हम जांच कर रहे थे तो NIA ने मामले को अपने हाथ में ले लिया था और जो SIT गठन किये गये थे उसके खिलाफ कोर्ट गये.


नड्डा कर चुके हैं हमला

यहां चर्चा कर दें कि भारतीय जनता पार्टी यानी भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने छत्तीसगढ़ में पार्टी नेताओं की हाल में हुई हत्याओं की निंदा करते हुए पिछले दिनों कहा था कि भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार आने के बाद से राज्य में नक्सली गतिविधियां बढ़ी हैं. नड्डा प्रदेश के नारायणपुर जिले में भाजपा नेता एवं ग्राम प्रधान सागर साहू की कथित तौर पर नक्सलियों द्वारा हत्या किये जाने के एक दिन बाद सूबे में पहुंचे थे और एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उक्त बातें कही. उल्लेखनीय है कि छह फरवरी को भाजपा की अवापल्ली मंडल इकाई के अध्यक्ष नीलकंठ काकेम की नक्सलियों ने हत्या कर दी थी.

Also Read: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव : सीएम भूपेश बघेल ने बताया कब से मिलेगा बेरोजगारी भत्ता, कांग्रेस का वादा होगा पूरा
इसी साल है चुनाव

गौर हो कि उल्लेखनीय है कि बघेल ने मुख्यमंत्री के तौर पर राज्य की कमान दिसंबर 2018 में संभाली थी और इस साल के अंत में छत्तीसगढ़ विधानसभा के लिए चुनाव प्रस्तावित हैं.

Next Article

Exit mobile version