पुलिस को टारगेट कर नक्सलियों ने लाेहरदगा के चौपाल जंगल में बिछाया लैंडमाइंस, विस्फोट में ग्रामीण की हुई मौत

jharkhand news: लोहदरगा के दुंदरू चौपाल के जंगल में लैंडमाइंस विस्फोट से एक ग्रामीण की मौत हो गयी. नक्सलियों ने पुलिस को टारगेट कर जंगल में लैंडमाइंस बिछाया था, लेकिन ग्रामीण इसके चपेट में आ गये. पुलिस लगातार इलाकों में सर्च ऑपरेशन चला रही है.

By Prabhat Khabar Print Desk | December 23, 2021 4:26 PM

Jharkhand news: लोहरदगा जिले के पेशरर प्रखंड अंतर्गत सेरंगदाग थाना क्षेत्र के दुंदरू चौपाल के जंगल में नक्सलियों ने पुलिस को टारगेट कर लैंडमाइंस बिछाया था. लेकिन, इसकी चपेट में आने से एक ग्रामीण की मौत हो गयी. ग्रामीण की पहचान दुंदरू चौपाल गांव निवासी सुपाल नगेसिया के रूप में हुई है. इधर, लैंडमाइंस विस्फोट के बाद पुलिस ने सर्च अभियान तेज कर दिया है.

बताया गया है कि जिले के दुदरू चौपाल जंगल में नक्सलियों ने पुलिस के लिए लैंडमाइंस बिछा रखा था, लेकिन पुलिस की जगह एक ग्रामीण इसकी चपेट में आ गये. लैंडमाइंस की चपेट में आने से दुंदरू चौपाल गांव निवासी सुपाल नगेसिया की मौत हो गयी. सुपाल की मौत पर अन्य ग्रामीण भी सहम गये हैं.

बता दें कि बुधवार को जिले के सदर थाना क्षेत्र में पुलिस ने 50 किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट विस्फोटक बरामद किया है. इस विस्फोटक को नक्सलियों के पास पहुंचाने की योजना थी, लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने इसे बरामद किया है. पुलिस को यह कामयाबी गुप्त सूचना के आधार पर हुई.

Also Read: लोहरदगा में 50 kg विस्फोटक बरामद, नक्सलियों के पास पहुंचने से पहले पुलिस ने किया जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार

इस मामले में पुलिस ने दो आरोपी राजू मुंडा और हरी प्रकाश को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों से पुलिस ने पूछताछ कर जेल भेज दिया है. लोहरदगा एसपी प्रियंका मीणा के मुताबिक, गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई हुई है. वहीं, एसपी ने कहा कि क्षेत्र के कई असामाजिक तत्वों का संबंध आज भी नक्सलियों से है.

उन्होंने कहा कि पुलिस नक्सलियों के साथ संबंध रखने वाले तत्वों पर विशेष नजर बनाये हुए है. जल्द ही इनलोगों की गिरफ्तारी होगी. वहीं, नक्सलियों की धर-पकड़ को लेकर भी क्षेत्र में पुलिस सर्च ऑपरेशन जारी रखे हुए है. उन्होंने लोगों से नक्सलियों के बहकावे में नहीं आने की अपील की है.

Posted By: Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version