Varanasi News: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले पर मानवाधिकार आयोग चुप क्यों हैं? जितेंद्रानंद सरस्वती का सवाल

अखिल भारतीय संत समिति के महामंत्री स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले का विरोध किया है. उन्होंने कहा है कि बांग्लादेश में हिंसा से अंदरूनी हालात लगातार बिगड़ रहे हैं. इस्कॉन मंदिर से जुड़े लोगों पर हमले हो रहे हैं.

By Prabhat Khabar | November 10, 2021 4:16 PM

Varanasi News: बांग्लादेश के हिंदुओं पर लगातार हो रहे हमले का विरोध जारी है. इसको लेकर अखिल भारतीय संत समिति के महामंत्री स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती ने तीखा विरोध किया है. उन्होंने कहा है कि बांग्लादेश में हिंसा से अंदरूनी हालात लगातार बिगड़ रहे हैं. इस्कॉन मंदिर से जुड़े लोगों पर हमले हो रहे हैं. किसी भी सूरत में ऐसी घटनाएं नहीं होनी चाहिए. इसे जल्द रोका जाए.

अखिल भारतीय संत समिति के महामंत्री स्वामी जितेंद्रानंद सरवस्ती ने बांग्लादेश के अंदर गैर-इस्लामिक समुदायों के साथ हो रहे क्रूरतापूर्ण व्यवहार पर आपत्ति दर्ज की है. उन्होंने कहा है कि बांग्लादेश के अंदर इस्कॉन समुदाय के लोगों के साथ इस्लामिक आतंकवादी बर्बरतापूर्ण व्यवहार कर रहे हैं.

स्वामी जितेंद्रानंद सरवस्ती ने कहा है कि यह पूरी दुनिया में मानवता की दृष्टि से क्षमा योग्य नहीं कहा जा सकता है. पूरे विश्व में इस्लामिक आतंकवादी कहीं शियाओं की मस्जिद में बम धमाकों को अंजाम दे रहे हैं. कहीं हिंदुओं और उनके मंदिरों को क्षति पहुंचा रहे हैं. कहीं तो आतंकवादी आपस में ही लड़ रहे हैं. इनकी खूनी क्रांति (रक्त क्रांति) को किसी भी तरह क्षमा नहीं किया जा सकता है. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के शांत बैठने पर सवाल किए. केंद्र सरकार से कड़े कदम उठाने की मांग भी की.

(रिपोर्ट:- विपिन सिंह, वाराणसी)

Also Read: अखिलेश के बाद राजभर का ‘जिन्ना प्रेम’, कहा- वो होते पहले पीएम तो नहीं होता भारत का बंटवारा

Next Article

Exit mobile version