Sushant Singh Rajput की दिल बेचारा का ट्रेलर रिलीज, फैंस ने कुछ इस तरह किया उन्हें याद

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput ) की आने वाली फिल्म दिल बेचारा (Dil Bechara) का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस फिल्म का बेसब्री से लोग इंतजार कर रहे थे. इस फिल्म में उनके साथ संजना सांघी नजर आने वाली है. दिल बेचारा हॉलीवुड फिल्म फॉल्ट इन आवर स्टार्स की हिंदी रिमेक है. सुशांत के फैंस इस फिल्म को थियेटर्स में रिलीज होते देखना चाहते थे क्योंकि वे अपने फेवरेट स्टार की फिल्म को सिनेमाघरों में देखकर उन्हें ट्रिब्यूट देना चाहते थे लेकिन ऐसा हो ना सका और आखिरकार ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी हॉटस्टार पर 24 जुलाई को रिलीज होने जा रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 7, 2020 6:46 AM

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput ) की आने वाली फिल्म दिल बेचारा (Dil Bechara) का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस फिल्म का बेसब्री से लोग इंतजार कर रहे थे. इस फिल्म में उनके साथ संजना सांघी नजर आने वाली है. दिल बेचारा हॉलीवुड फिल्म फॉल्ट इन आवर स्टार्स की हिंदी रिमेक है. सुशांत के फैंस इस फिल्म को थियेटर्स में रिलीज होते देखना चाहते थे क्योंकि वे अपने फेवरेट स्टार की फिल्म को सिनेमाघरों में देखकर उन्हें ट्रिब्यूट देना चाहते थे लेकिन ऐसा हो ना सका और आखिरकार ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी हॉटस्टार (Disney Hot Star) पर 24 जुलाई को रिलीज होने जा रही है.

सोशल मीडिया रिएक्शंस की बात करे तो फैंस का कहना है कि किसी ऐसे शख्स की कहानी में जिसमें सुशांत सिंह राजपूत के सामने कोई निराश हो रहा है, सुशांत उसे ठीक करने के लिए अपनी जान लगाते नजर आते हैं. शायद असल जिंदगी में भी उनका किरदार कुछ ऐसा ही था. वो सामने वाले को ज्यादा परेशानी में नहीं देख सकते थे. उसे खुश करने के लिए वो कुछ भी कर जाते थे. लेकिन खुद की परेशानी को उन्होंने कभी किसी से ज्यादा कुछ नहीं कहा.

आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर फिल्म का डायलॉग “जन्म कब लेना है और मरना कब है ये हम डिसाइड नहीं कर सकते, पर कैसे जीना है ये हम डिसाइड कर सकते हैं.” ये डायलॉग सबसे ज्यादा वायरल हो रहा है. फैंस इसे सुन-सुनकर सुशांत को बेइंतहा याद कर रहे हैं. इसके साथ ही फैंस सुशांत की स्माइल और एक्सप्रेंश की भी खासा तारीफ कर दिल टूटने वाले इमोजी के साथ उन्हें याद कर रहे हैं.

फिल्म के ट्रेलर के रिलीज होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने फिल्म के ट्रेलर की काफी तारीफ की साथ ही सुशांत को मिस भी कर रहे हैं.आइए देखें सुशांत को याद कर लोग किस तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

अभिनेत्री रूपा गंगुली ने ट्विटर पर लिखा है

मुझे नहीं पता कि क्या लिखना है ,,

तुम्हारी याद आती है बेटा

निर्माता निर्देशक हंसल मेहता ने सोशल मीडिया पर लिखा है विश्वास नहीं कर सकता कि इस खूबसूरत मुस्कान के साथ यह युवा लड़का नहीं है, जो ट्रेलर में इतना जिंदा दिखता है.

कंगना ने फिल्म का डायलॉग “जन्म कब लेना है और मरना कब है ये हम डिसाइड नहीं कर सकते, पर कैसे जीना है ये हम डिसाइड कर सकते हैं.” शेयर करते हुए सुशांत को याद किया है

https://twitter.com/Kanganaa_/status/1280095855203188736

सोनू निगम ने लिखा है दिल बेचारा बॉलीवुड के सभी रिकॉर्ड तोड़ देगा