Sushant Singh Rajput की मौत के पीछे कहीं ये तो नहीं है कारण, जानिए महाराष्ट्र के गृह मंत्री ने क्या कहा

बॉलीवुड के अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या ने लोगों के मन में कई तरह के सवाल खड़े कर दिए हैं. उन्होंने रविवार को अपने मुंबई स्थित अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. सुशांत की मौत पर महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा, 'पुलिस इस मामले में बॉलीवुड में आपसी दुश्मनी के एंगल से भी जांच करेगी.' एक अधिकारी के अनुसार मुंबई पुलिस ने जांच में पाया कि 34 वर्षीय अभिनेता का अवसाद के इलाज चल रहा था.

By Shaurya Punj | June 15, 2020 10:06 PM

बॉलीवुड के अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या ने लोगों के मन में कई तरह के सवाल खड़े कर दिए हैं. उन्होंने रविवार को अपने मुंबई स्थित अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. सुशांत की मौत पर महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा, ‘पुलिस इस मामले में बॉलीवुड में आपसी दुश्मनी के एंगल से भी जांच करेगी.’ एक अधिकारी के अनुसार मुंबई पुलिस ने जांच में पाया कि 34 वर्षीय अभिनेता का अवसाद के इलाज चल रहा था.

काई पो चे, शुद्ध देसी रोमांस, एम एस धौनी, राब्ता और छिछोरे जैसी फिल्मों में अभिनय कर चुके अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद फिल्म जगत और उनके फैन्स के बीच शोक की लहर दौड़ गई. कई कलाकारों ने ट्वीट के जरीए सुशांत की मौत पर शोक व्यक्त किया है. अभिनेत्री कंगना राणाउत (Kangana Ranaut) कहती हैं कि सुशांत ने आत्महत्या नहीं कि ये प्लांड मर्डर है. सुशांत का काम बहुत सराहनीय रहता था, पर बॉलीवुड में गली ब्वॉय जैसी फिल्मों को बढ़ावा मिल रहा है, जबकी सुशांत की फिल्म छिछोरे सुपरहिट होने के बाद भी कोई अवार्ड जीत पाई.

दिल्ली प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के छात्र रहे राजपूत ने 2002 में कॉलेज छोड़ दिया और मनोरंजन जगत में काम के लिए पहुंचे. शुरुआत में बैकग्राउंड डांसर रहे सुशांत को 2009 में टेलीविजन धारावाहिक ‘पवित्र रिश्ता’ से लोकप्रियता मिली थी. यह धारावाहिक वर्ष 2009 से 2011 तक चला था जिसकी निर्माता एकता कपूर थीं. टेलीविजन धारावाहिक ‘पवित्र रिश्ता’ में निभाए किरदार से मशहूर हुए अभिनेता ने 2013 में ‘काय पो छे !’ से फिल्मी करियर की शुरुआत की थी.

सुशांत सिंह राजपूत के अंतिम संस्कार के दौरान जैसे मुंबई में बारिश हो रही थी, जैसे शहर भी रो रहा है. तेज बारिश की वजह से अंतिम संस्कार में शामिल हुए लोग भीगते हुए नजर आए. कोरोना की वजह से फिल्मी हस्तियां मास्क और ग्लव्स पहने नजर आए थे. सुशांत के अंतिम संस्कार में एक चौकाने वाली बात सामने आई कि फिल्मी दुनिया से जुड़ी कोई बड़ी हस्ती नजर नहीं आई. सोशल मीडिया पर सुशांत के चाहने वालों की पोस्ट एवं स्टेट्स ट्रेंड कर रहे. फिल्मी दुनिया के लोग ट्वीट के जरीए सुशांत को श्रद्धांजली देते नजर आ रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version