SSC CGL 2022 Tier 1 Result: एसएससी सीजीएल टियर 1 का स्कोरकार्ड रिलीज, ऐसे करें डाउनलोड

SSC CGL 2022 Tier 1 Result: कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी सीजीएल रिजल्ट 2022 स्कोरकार्ड जारी किया है. एसएससी सीजीएल स्कोरकार्ड डाउनलोड करने का लिंक 28 फरवरी से 13 मार्च तक सक्रिय रहेगा. उम्मीदवार अपनी पंजीकरण आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके इसे देख सकते हैं.

By Shaurya Punj | March 1, 2023 7:29 AM

SSC CGL 2022 Tier 1 Result: कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी सीजीएल रिजल्ट 2022 स्कोरकार्ड जारी किया है. उम्मीदवार जो टीयर I परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे एसएससी की आधिकारिक साइट ssc.nic.in के माध्यम से स्कोर देख सकते हैं.

इस दिन लिंक रहेगा एक्टिव

एसएससी सीजीएल स्कोरकार्ड डाउनलोड करने का लिंक 28 फरवरी से 13 मार्च तक सक्रिय रहेगा. उम्मीदवार अपनी पंजीकरण आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके इसे देख सकते हैं.

ऐसे चेक करें SSC CGL 2022 Tier-I Result Scorecard

उम्मीदवार सबसे पहले ssc.nic.in पर जाएं.

होम पेज पर स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए संबंधित लिंक को खोलें

अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट करें.

स्कोरकार्ड डाउनलोड करें और इसे डेक्सटॉप पर सेव करके प्रिंट ले लें.

उम्मीदवार 27 फरवरी से 13 मार्च तक अपने पंजीकृत आईडी और पासवर्ड के माध्यम से लॉग-इन करके अपने अंकों की जांच कर सकेंगे, इसके बाद विंडों को बंद कर दिया जाएगा.

दिसंबर में आयोजित हुई थी परीक्षा

SSC ने 9 फरवरी, 2023 को CGL टियर I का परिणाम घोषित किया. परीक्षा 1 दिसंबर से 13 दिसंबर, 2022 तक कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित की गई थी.

जानें कब आयोजित होगी परीत्रा

SSC CGL 2022 Tier-I परीक्षा के आधार पर, जिन उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है, उन्हें SSC CGL 2022 Tier-II परीक्षा में हिस्सा लेने की जरूरत है, एक रिपोर्ट के अनुसार, 62,000 उम्मीदवारों ने टियर 1 परीक्षा पास कर ली है. SSC CGL 2022 Tier-II परीक्षा का आयोजन 2 से 7 मार्च से किया जाना है.

Next Article

Exit mobile version