ऋचा सिंह ने पूर्व मंत्री पर साधा निशाना, कहा- शहर पश्चिमी से माफियाओं का मुखौटा कौन था, स्पष्ट हो गया

योगी कैबिनेट 2.0 में पूर्व कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह को जगह न मिलने पर सोशल मीडिया में तमाम तरह की चर्चाएं तेज हो गई हैं. साथी डॉन छोटा राजन के गुर्गे बच्चा पासी के करीबी गैंगस्टर मंजीत कुशवाहा के साथ भी उनकी एक फोटो खूब वायरल हो रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | March 27, 2022 7:25 PM

Prayagraj News: भारतीय जनता पार्टी के पूर्व कैबिनेट मंत्री व इलाहाबाद शहर पश्चिमी से वर्तमान विधायक सिद्धार्थनाथ सिंह को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दूसरे कार्यकाल के मंत्रिमंडल में जगह न मिलने को लेकर आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति शुरू हो गई है. समाजवादी पार्टी की नेता और इलाहाबाद विश्वविद्यालय की पूर्व अध्यक्ष डॉ ऋचा सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा कि प्रयागराज और शहर पश्चिमी की जनता को आज मालूम हो गया कि माफियाओं का मुखौटा कौन था.


जनता तो जनार्दन है, सब जानती है

ऋचा सिंह ने आगे ट्वीट करते हुए लिखा, जनता तो जनार्दन है, सब जानती है. अपने कर्मों का हिसाब यहीं चुकाना पड़ता है. गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर पूर्व कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने सपा नेता ऋचा सिंह से अतीक अहमद के संबंध और चुनाव में मदद के कई आरोप लगाए थे.

Also Read: खुद को PM और CM का एक्सपेरिमेंटल बॉय बताने वाले सिद्धार्थनाथ सिंह नहीं बने मंत्री, अतीक को देते थे चुनौती
मंजीत कुशवाहा के साथ सिद्धार्थनाथ सिंह की फोटो वायरल

योगी कैबिनेट 2.0 में पूर्व कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह को जगह न मिलने पर सोशल मीडिया में तमाम तरह की चर्चाएं तेज हो गई हैं. साथी डॉन छोटा राजन के गुर्गे बच्चा पासी के करीबी गैंगस्टर मंजीत कुशवाहा के साथ भी उनकी एक फोटो खूब वायरल हो रही है. इस फोटो को लेकर रिचा सिंह ने सिद्धार्थ नाथ पर निशाना साधा है.

Also Read: सिद्धार्थनाथ सिंह को योगी मंत्रिमंडल में नहीं मिली जगह, कहीं यह वजह तो नहीं?
सीएम योगी के मंच पर पहुंच गया था गैंगस्टर मंजीत

गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव से पहले अतीक अहमद से मुक्त कराई गई लूकरगंज स्थित नजूल की जमीन पर गरीबों के लिए सस्ते फ्लैट के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भूमि पूजन के बाद एक जनसभा को संबोधित किया था. जनसभा से पहले मुख्यमंत्री का बीजेपी नेताओं ने माला पहना कर स्वागत किया था. इस दौरान छोटा राजन के शार्प शूटर रहे बच्चा पासी का करीबी मंजीत कुशवाहा भी मंच पर पहुंचा था. हालांकि वह मंच तक कैसे पहुंचा था, उस समय इसका जवाब तत्कालीन डीआईजी/एसएसपी प्रयागराज सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी भी नहीं दे सके थे. वहीं, अब मंजीत की फोटो सिद्धार्थनाथ सिंह के साथ वायरल होने पर राजनीतिक बयान बाजी शुरू हो गई है.

रिपोर्ट- एस के इलाहाबादी, प्रयागराज