बरेली में साइकिल से नामांकन दाखिल करवाने पहुंचे सपा प्रत्याशी अताउर्रहमान, विजय पाल सिंह पहुंचे पैदल

यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर आज बरेली में नामांकन शुरू किए गए. इस दौरान बहेड़ी विधानसभा से पूर्व मंत्री अताउर्रहमान साइकिल से नामाकंन दाखिल करने पहुंचे. वहीं पूर्व विधायक विजय पाल सिंह ने कलेक्ट्रेट तक पैदल पहुंचकर नामांकन कराया.

By Prabhat Khabar | January 25, 2022 5:29 PM

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में मंगलवार को यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन पत्र दाखिल किए गए. इस दौरान सपा प्रत्याशी और पूर्व मंत्री अताउर्रहमान ने साइकिल से कलेक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन कराया. इस दौरान पुलिस कर्मियों ने उनकी साइकिल रोकने की कोशिश भी की, लेकिन सपाइयों ने नारेबाजी कर पुलिस का विरोध किया. वहीं फरीदपुर सुरक्षित सीट से सपा के प्रत्याशी एवं पूर्व विधायक विजय पाल सिंह ने कलेक्ट्रेट तक पैदल पहुंचकर नामांकन कराया. इसके साथ ही सपा, बसपा, कांग्रेस और भाजपा प्रत्याशियों ने भी नामांकन दाखिल किए हैं.

बरेली में 28 जनवरी तक नामांकन होंगे. ऐसे में मंगलवार सुबह 11:00 बजे से नामांकन शुरू किए गए. इस दौरान बहेड़ी विधानसभा से पूर्व मंत्री अताउर्रहमान अपने घर से साइकिल की ओर से कलेक्ट्रेट गेट तक नामांकन कराने पहुंचे. उनके साइकिल को पुलिसकर्मियों ने रोकने की कोशिश की. लेकिन, उनके समर्थक नारेबाजी करने लगे. वह पुलिसकर्मियों से भिड़ गए. इसके बाद पुलिस कर्मियों ने प्रत्याशी और प्रस्तावकों को साइकिल से जाने दिया गया.

बरेली में साइकिल से नामांकन दाखिल करवाने पहुंचे सपा प्रत्याशी अताउर्रहमान, विजय पाल सिंह पहुंचे पैदल 3

फरीदपुर के पूर्व विधायक और प्रत्याशी विजय पाल सिंह कंपनी गार्डन से कलेक्ट्रेट तक पहुंच पैदल पहुंचे. उन्होंने नामांकन पत्र दाखिल किया. मीरगंज विधानसभा से भाजपा के प्रत्याशी और विधायक डॉ. डीसी वर्मा ने नामांकन दाखिल किया. सपा प्रत्याशी और पूर्व विधायक सुल्तान बेग ने आंवला विधानसभा के सपा प्रत्याशी एवं बिल्सी के विधायक पंडित आरके शर्मा, फरीदपुर विधानसभा के प्रत्याशी और विधायक डॉ. श्याम बिहारी लाल ने नामांकन दाखिल कराया. इसके अलावा पप्पू सागर, आंवला से राम सिंह मौर्य ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. इसके साथ ही तमाम दावेदारों ने नामांकन पत्र खरीदे.

बरेली में साइकिल से नामांकन दाखिल करवाने पहुंचे सपा प्रत्याशी अताउर्रहमान, विजय पाल सिंह पहुंचे पैदल 4
Also Read: UP Chunav 2022: बीजेपी ने चुनाव में लगाया ‘काशी मॉडल’ का फिल्मी तड़का, जन-जन तक पहुंचने का बनाया ये प्लान

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Next Article

Exit mobile version