झारखंड की ये बच्ची कौन है जिसका भाषण तेजी से सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल, बेबाकी से सरकार पर उठा रही सवाल

झारखंड की एक बच्ची का इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. ये वीडियो ढिबरा अंदोलन के दौरान का है. बच्ची का भाषण इतना जबरदस्त है कि लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं

By Prabhat Khabar Print Desk | March 15, 2022 2:39 PM

इनपुट: विकास कुमार

कोडरमा : इन दिनों सोशल मीडिया पर कोडरमा की एक बच्ची का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, कक्षा 6 में पढ़ने वाली इस बच्ची का भाषण इतना जबरदस्त था कि लोग उसकी तारीफ किये बिना नहीं रह पा रहे हैं. दरअसल ये बच्ची ढिबरा स्क्रैप मजदूर संघ की ओर से आंदोलन में हिस्सा लेने आयी थी.

जब इस बच्ची को धरना स्थल पर अपनी बात रखने का मौका मिला तो इस बच्ची ने कहा कि झारखंड सरकार एक ओर जहां बेरोजगारों को रोजगार और नौकरी देने में नाकाम रही है तो वहीं दूसरी ओर जो मजदूर अपनी जान जोखिम में डाल कर ढिबरा चुनकर, उसे बेचते हैं तो उस पर भी प्रशासन की निगाहें हैं. मजदूरों के बच्चे के मुंह से निवाला छीनने का हक किसी को नहीं है.

उस वायरल वीडियो में इस बच्ची ने डीसी और एसपी को चुनौती देते हुए पूछती है कि क्या केवल उनके बच्चें ही पढ़ेंगें. क्या मजदूरों के बच्चे अनपढ़ ही रहेंगे. इस बच्ची का भाषण लोगों को काफी पसंद आ रहा है. बता दें कि इस बच्ची का नाम समा प्रवीण है.


क्या है पूरा मामला

ढिबरा स्क्रैप मजदूर संघ की ओर से 28 फरवरी से 9 मार्च के बीच अपनी मांगों को लेकर उपायुक्त कार्यालय पर धरना दिया जा रहा था. जबकि प्रशासन ने मजदूरों के ढिबरा चुनने पर पाबंदी लगा दी थी. वहीं दूसरी तरफ स्थानीय मजदूर ढिबरा चुनने और बेचने का अधिकार देने की मांग कर रहे थे. उनका आरोप था कुछ ढिबरा मजदूरों एवं ढिबरा व्यवसाय जुड़े लोगों को साजिश के तहत केस दर्ज किया जा रहा है. हालांकि बाद में डीसी आदित्य रंजन ने मजदूरों से वार्ता कर अंदोलन को समाप्त कराया.

Posted By: Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version