SL vs BAN Highlights: श्रीलंका ने बांग्लादेश को दिखाया बाहर का रास्ता, सुपर-4 में की एंट्री

एशिया कप 2022 के पांचवें मुकाबले में श्रीलंका ने गुरुवार को एक रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश को दो विकेट से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया है. इस जीत के साथ ग्रप बी से श्रीलंका सुपर चार में प्रवेश करने वाली दूसरी टीम बन गयी है. दोनों मुकाबले जीतकर अफगानिस्तान पहले ही सुपर चार में जगह बना चुका है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 2, 2022 7:48 AM
undefined
Sl vs ban highlights: श्रीलंका ने बांग्लादेश को दिखाया बाहर का रास्ता, सुपर-4 में की एंट्री 11

कुसल मेंडिस (60 रन) की अर्धशतकीय पारी और दानुसा सनाका ने 45 रन के दम पर श्रीलंका ने एशिया कप (Asia Cup) टी-20 टूर्नामेंट के ग्रुप बी के मैच में बांग्लादेश को दो विकेट से हराकर सुपर चार में अपनी जगह पक्की की.

Sl vs ban highlights: श्रीलंका ने बांग्लादेश को दिखाया बाहर का रास्ता, सुपर-4 में की एंट्री 12

श्रीलंका ने जीत के लिए मिले 184 रन के लक्ष्य को 19.2 ओवर में आठ विकेट पर हासिल कर बांग्लादेश को सीरीज से बाहर कर रास्ता दिखा दिया. बांग्लादेश के लिए इबादत हुसैन ने तीन विकेट लिये.

Also Read: Asia Cup 2022: विराट कोहली ने पाकिस्तानी ओपनर मोहम्मद रिजवान को छोड़ा पीछे, बनाया यह रिकॉर्ड
Sl vs ban highlights: श्रीलंका ने बांग्लादेश को दिखाया बाहर का रास्ता, सुपर-4 में की एंट्री 13

इससे पहले अफीफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, महमूदुल्लाह और मोसादेक हुसैन की आक्रामक पारियों के दम पर बांग्लादेश ने ग्रुप बी के करो या मरो मैच में श्रीलंका के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 183 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया.

Sl vs ban highlights: श्रीलंका ने बांग्लादेश को दिखाया बाहर का रास्ता, सुपर-4 में की एंट्री 14

बांग्लादेश का श्रीलंका के खिलाफ टी-20 अंतरराष्ट्रीय में यह सर्वाधिक स्कोर था. पारी का आगाज करते हुए मेहदी हसन मिराज ने 26 गेंद में दो चौके और दो छक्के की मदद से 38 रन बनाये.

Sl vs ban highlights: श्रीलंका ने बांग्लादेश को दिखाया बाहर का रास्ता, सुपर-4 में की एंट्री 15

विकेटों के गिरने के बीच अफीफ हुसैन (22 गेंद में 39 रन) और अनुभवी महमूदुल्लाह (22 गेंद में 27 रन) ने पांचवें विकेट के लिए 57 रन की आक्रामक साझेदारी कर बड़े स्कोर की नींव रखी. अफीफ ने अपनी पारी में चार चौके और दो छक्के तो वहीं महमूदुल्लाह ने एक चौका और एक छक्का लगाया.

Sl vs ban highlights: श्रीलंका ने बांग्लादेश को दिखाया बाहर का रास्ता, सुपर-4 में की एंट्री 16

मोसादेक हुसैन ने आखिरी ओवरों में नौ गेंद की नाबाद पारी में चार चौकों की मदद से 24 रन बनाकर टीम के स्कोर को 183 के पार पहुंचाया. बांग्लादेश ने आखिरी पांच ओवरों में 60 रन बटोरे. टीम के लिए कप्तान शाकिब अल हसन ने 22 गेंद में 24 रन का योगदान दिया.

Sl vs ban highlights: श्रीलंका ने बांग्लादेश को दिखाया बाहर का रास्ता, सुपर-4 में की एंट्री 17

श्रीलंका के लिए वानिंदु हसरंगा और चमिका करुणारत्ने ने दो -दो विकेट लिये. पदार्पण कर रहे असिथा फर्नांडो (51 रन पर एक विकेट) ने पारी के तीसरे ओवर में शब्बीर रहमान (पांच रन) को पवेलियन की राह दिखाकर श्रीलंका को पहली सफलता दिलायी.

Sl vs ban highlights: श्रीलंका ने बांग्लादेश को दिखाया बाहर का रास्ता, सुपर-4 में की एंट्री 18

मेहदी हसन मिराज ने चौथे ओवर में महीश तीक्षना की गेंद पर छक्का और पांचवें ओवर में फर्नांडो के खिलाफ लगातार गेंदों पर छक्का और चौका लगा कर रन गति को तेज किया. फर्नांडो के इस ओवर से बांग्लादेश ने 18 रन बटोरे.

Sl vs ban highlights: श्रीलंका ने बांग्लादेश को दिखाया बाहर का रास्ता, सुपर-4 में की एंट्री 19

अगले ओवर में मेहदी हसन मिराज ने एक और चौका जड़ा जिससे पावरप्ले में टीम का स्कोर एक विकेट पर 55 रन हो गया. सातवें ओवर में गेंदबाजी के आये हसरंगा ने मेहदी हसन मिराज को बोल्ड कर 26 गेंद में 38 रन की उनकी पारी को खत्म किया.

Sl vs ban highlights: श्रीलंका ने बांग्लादेश को दिखाया बाहर का रास्ता, सुपर-4 में की एंट्री 20

अगले ओवर में चमिका करुणारत्ने की उछाल लेती गेंद पर मुशफिकुर रहीम (चार रन) विकेटकीपर मेंडिस को कैच देकर आउट हुए. कम होती रन गति को पटरी पर लाने के लिए कप्तान शाकिब अल हसन ने जोखिम उठाकर नौवें और 10वें ओवर में चार गेंद पर तीन चौके जड़े. तीक्षना ने 11वें ओवर में उन्हें बोल्ड करके उनकी पारी को खतरनाक होने से पहले ही रोक दिया.

Next Article

Exit mobile version