कटिहार के मेयर की हत्या का मुख्य आरोपी सिलीगुड़ी से गिरफ्तार, रंगदारी के लिए एक डॉक्टर को भी मारी थी गोली

Katihar Mayor Murder Case: बिहार के CM नीतीश कुमार के निर्देश पर पुलिस ने कटिहार के मेयर हत्याकांड की जांच शुरू की. आखिरकार अपने रिश्तेदार के घर छिपे हत्यारे साकेत शुभम को सिलीगुड़ी से गिरफ्तार कर लिया गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 2, 2021 1:44 PM

सिलीगुड़ी (जितेंद्र पांडेय): बिहार के कटिहार के मेयर की गोली मारकर हत्या करने के मुख्य आरोपी को सिलीगुड़ी से गिरफ्तार कर लिया गया है. बिहार पुलिस की मदद से उसे उत्तर बंगाल सिलीगुड़ी जिला से रविवार को गिरफ्तार किया गया. रविवार की रात को ही उसे ट्रांजिट रिमांड पर बिहार भेज दिया गया. सिलीगुड़ी पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी.

पुलिस सूत्रों के अनुसार, 12 बदमाशों के एक समूह ने 29 जुलाई को बिहार के कटिहार के मेयर शिवराज पासवान की गोली मारकर हत्या कर दी थी. मेयर की हत्या से नाराज लोगों ने जमकर हंगामा किया था. यहां तक कि विधानसभा में भी एक दिन पूरा कामकाज ठप रहा था. आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए विपक्ष ने सदन में सरकार से जवाब मांगा.

इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मामले को गंभीरता से लिया. मुख्यमंत्री के निर्देश पर कटिहार पुलिस ने हत्याकांड की जांच शुरू की. इस मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया. इस बीच, कटिहार पुलिस को पता चला कि हत्या का मुख्य आरोपी साकेत शुभम (24) सिलीगुड़ी में छिपा है. सूचना मिलते ही कटिहार थाना की पुलिस चार सदस्यीय एक टीम लेकर पहुंची और सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस की खुफिया विभाग से संपर्क किया.

Also Read: Fact Check: कोरोना वैक्सीन की डोज से शरीर बना ‘चुंबक’, सिलीगुड़ी के शख्स का दावा, PIB ने बताया सच…

सिलीगुड़ी थाना की पुलिस के खुफिया विभाग और बिहार पुलिस ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर सिलीगुड़ी के मिलन पल्ली स्थित एक रिश्तेदार के घर में छिपे मेयर हत्याकांड के मुख्य आरोपी साकेत शुभम को गिरफ्तार कर लिया. इधर, बिहार पुलिस सूत्रों ने बताया है कि मेयर हत्याकांड का मुख्य आरोपी साकेत ने कुछ महीने पहले बिहार के एक डॉक्टर से 10 लाख रुपये की मांग की थी.


डॉक्टर को भी मारी थी गोली

डॉक्टर ने रुपये का भुगतान करने से मना कर दिया, तो उसने उसे गोली मार दी. हालांकि, डॉक्टर की जान बच गयी. गौरतलब है साकेत शुभम के नाम पर कई मामले हैं. रविवार को गिरफ्तार किये गये साकेत शुभम को रविवार को ही उसे कोर्ट में पेश किया गया. रात में बिहार पुलिस उसे अपने साथ कटिहार ले गयी.

Also Read: बंगाल : भाजपा के तीन विधायकों को सिलीगुड़ी पुलिस ने पकड़ा, जानें पूरा मामला

Posted By: Mithilesh Jha

Next Article

Exit mobile version