नए संसद भवन के वीडियो में शाहरुख खान-अक्षय कुमार की आवाज सुन PM Modi हुए इम्प्रेस, कहा- सुन्दर अभिव्यक्ति

शाहरुख खान ने नए संसद भवन वाले वीडियो को शेयर कर अपनी आवाज में वॉइस ओवर दिया. इस वीडियो को अब पीएम मोदी ने ट्वीट किया. पीएम ने लिखा, सुन्दर अभिव्यक्ति! नया संसद भवन लोकतांत्रिक शक्ति और प्रगति का प्रतीक है.

By Divya Keshri | May 28, 2023 9:53 AM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 मई यानी आज नए संसद भवन का उद्घाटन किया. नए संसद भवन का एक वीडियो पीएम ने कुछ समय पहले पोस्ट किया था. वीडियो में कोई आवाज या बैकग्राउंड म्यूजिक नहीं था. पीएम ने लोगों से खास अनुरोध किया कि इस वीडियो को शेयर कर वॉइस ओवर दें. ऐसे में कई मशहूर हस्तियों और राजनीतिक नेताओं द्वारा वीडियो वॉइस ओवर कर शेयर किया गया. इसमें शाहरुख खान, अक्षय कुमार ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. अब पीएम ने वो वीडियोजो री-ट्वीट किया.

शाहरुख खान के वीडियो को पीएम मोदी ने किया री-ट्वीट

शाहरुख खान ने इस वीडियो को शेयर कर अपनी आवाज में वॉइस ओवर दिया. इस वीडियो को अब पीएम मोदी ने ट्वीट किया. पीएम ने लिखा, सुन्दर अभिव्यक्ति! नया संसद भवन लोकतांत्रिक शक्ति और प्रगति का प्रतीक है. यह परंपरा को आधुनिकता के साथ जोड़ती है. वहीं, वीडियो में शाहरुख कहते हैं, भारत का नया संसद भवन हमारी उम्मीदों का नया घर. हमारे संविधान को संभालने वालों के लिए एक ऐसा घर जहां 140 करोड़ हिंदुस्तानी एक परिवार हैं.


शाहरुख खान कहते हैं- यह नया घर…

आगे वीडियो में शाहरुख खान कहते हैं, यह नया घर इतना बड़ा है कि इसमें देश के हर राज्य, हर प्रदेश, गांव-शहर और कोने-कोने के लिए जगह बन सके. इस घर की बाहें इतनी चौड़ी हों कि देश की हर जाति-प्रजाति हर धर्म को प्यार कर सके. इसकी नजर इतनी गहरी हो कि देश के हर नागरिक को देख सके. जांच सके और उनकी समस्याओं को पहचान सके. जहां सत्यमेव जयते का नारा सिर्फ श्लोगन नहीं बल्कि एक विश्वास हो. जहां अशोक चक्र का हाथी-घोड़ा, शेर और खंभा सिर्फ एक लोगो नहीं बल्कि हमारा इतिहास हो.

Also Read: Netflix Top 5 Movies: नहीं देख रहे IPL मैच, नेटफ्लिक्स की इन टॉप 5 मूवीज से करें टाइम पास, LIST
अक्षय कुमार के वीडियो पर पीएम मोदी ने किया रीएक्ट

पीएम नरेंद्र मोदी ने उस वीडियो को भी रीट्वीट किया जिसे अक्षय कुमार ने अपने वॉइस ओवर के साथ शेयर किया था. पीएम ने लिखा, बहुत अच्छे ढंग से आपने अपने विचार व्यक्त किये हैं. हमारी नई संसद वास्तव में हमारे लोकतंत्र का प्रकाश स्तंभ है. यह देश की समृद्ध विरासत और भविष्य के लिए जीवंत आकांक्षाओं को दर्शाता है. वहीं, लिरिक्स राइटर मनोज मुंतशिर ने नए संसद भवन पर अपनी आवाज देते हुए कहा, मेरी आंखों से ऐसा दिखता है, नया संसद भवन.