SatyaPrem Ki Katha Fees: कार्तिक आर्यन को फीस के रूप में मिली तगड़ी रकम, इस स्टार के हाथ लगा सबसे कम पैसा

कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की मोस्ट अवेटेड फिल्म सत्यप्रेम की कथा आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म को लेकर ऑडियंस में काफी बज बना हुआ है. हालांकि ये सुपरहिट होगी या नहीं इसपर अभी कुछ कह पाना मुश्किल है. इससे पहले आइये नजर डालते है स्टारकास्ट की फीस पर...

By Ashish Lata | June 29, 2023 11:27 AM

भूल भुलैया 2 की सुपर सफलता के बाद, कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी ‘सत्यप्रेम की कथा’ में एक बार फिर साथ नजर आ रहे हैं. फिल्म आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फैंस में गजब का उत्साह देखा जा रहा है, सभी फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने के लिए सिनेमाघरों में पहुंचे हैं. फिल्म के ट्रेलर और गानों को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है और अब सबकी नजरें बॉक्स ऑफिस पर हैं. हालांकि उससे पहले आइये जानते हैं सत्यप्रेम की कथा के लिए स्टारकास्ट ने कितना चार्ज किया है.

सत्यप्रेम की कथा के लिए किसने ली कितनी फीस

सत्यप्रेम की कथा फिल्म में कियारा और कार्तिक के अलावा सुप्रिया पाठक कपूर, गजराज राव, सिद्धार्थ रंधेरिया, अनुराधा पटेल, राजपाल यादव, निर्मित सावंत और शिखा तल्सानिया भी हैं. समीर विधवांस द्वारा निर्देशित और साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित इस फिल्म को फैंस से जबरदस्त रिसपांस मिल रहा है. फैंस का कहना है कि ”#SatyaPremKiKatha के बारे में बहुत अच्छी बातें सुन रहा हूं… आपको एक और सुपर सफल ब्लॉकबस्टर की शुभकामनाएं साजिद भाई #साजिदनाडियाडवाला @वर्डानाडियाडवाला @NGEMovies पूरी टीम को बहुत-बहुत शुभकामनाएं”.


कार्तिक आर्यन को मिली मोटी रकम

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कार्तिक आर्यन ने फिल्म सत्यप्रेम की कथा के लिए 25 करोड़ की तगड़ी फीस ली है. बता दें कि इसमें उनके किरदार का नाम सत्यप्रेम अग्रवाल है. इसके अलावा गोर्जियस कियारा आडवाणी फिल्म में ‘कथा’ की भूमिका निभा रही हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने फिल्म के लिए 4 करोड़ रुपये लिए है. बता दें कि कियारा-कार्तिक दोनों साथ में पहले भूल-भुलैया 2 में साथ में काम कर चुके है. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी.

गजराज राव- सुप्रिया पाठक को मिली इतनी फीस

गजराज राव फिल्म सत्यप्रेम की कथा में कार्तिक आर्यन के पिता का किरदार निभा रहे हैं. गजराज अपनी दमदार एक्टिंग 1 करोड़ रुपये चार्ज किये हैं. वहीं, सुप्रिया पाठक, कार्तिक की मां के रोल में है. उन्हें 75 लाख रुपये फीस के तौर पर मिला है. जबकि शिखा तलसानिया ने 22 लाख रुपये चार्ज किए. ऋतु शिवपुरी को 40 लाख रुपये मिले है.

सत्यप्रेम की कथा स्टारकास्ट फीस

  • कार्तिक आर्यन – 25 करोड़

  • कियारा आडवाणी – 4 करोड़

  • गजराज- 1 करोड़

  • सुप्रिया पाठक- 75 लाख

  • शिखा तलसानिया- 22 लाख

  • ऋतु शिवपुरी- 40 लाख

Also Read: SatyaPrem Ki Katha Movie Review Live: सत्यप्रेम की कथा सिनेमाघरों में हुई रिलीज, फैंस ने कहा – सुपरहिट
पहले इन इतना कमा सकती है फिल्म

ट्रेड एनालिस्ट सुमित काडेल ने इंस्टाग्राम पर भविष्यवाणी की कि सत्यप्रेम की कथा बॉक्स ऑफिस पर 7 करोड़ से 9 करोड़ रुपये के बीच ओपनिंग करने की संभावना है. “बॉक्स ऑफिस भविष्यवाणी – #SatyaPremKiKatha दिन 1 – (गुरुवार) 7 -9 करोड़ नेट। 4 दिनों का सप्ताहांत – ₹ 40-45 करोड़ नेट (यदि बातचीत सकारात्मक रही). पार WOM से नीचे – ₹ 25-30 करोड़ सप्ताहांत.”

फिल्म के बारे में

  • निदेशक-समीर विदवान्स

  • लेखक- करण श्रीकांत शर्मा

  • स्टार कास्ट- कियारा आडवाणी, कार्तिक आर्यन, गजराज राव, शिखा तल्सानिया, नवीन सिंह, सुप्रिया पाठक, अव्लाद होसेन ईशान, कौशिक महता, अनुराधा पटेल, सिद्धार्थ रांदेरिया, विक्की कुमार, स्पिकल एप्रेंस, जाहिद डिक्रूज, अर्नोब खान अकिब, पलाश तिवारी, अमीर अली शेख

  • छायांकनअयानंका बोस

  • निर्माताकिशोर अरोड़ा, शरीन मंत्री केडिया, साजिद नाडियाडवाला

  • उत्पादननाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट, नमः पिक्चर्स