झारखंड में कारोबारी सुजॉय नंदी हत्याकांड में सरायकेला पुलिस ने चार और अपराधियों को दबोचा, भेजा जेल

सरायकेला (प्रताप मिश्रा) : आदित्यपुर के एस टाइप मोड़ में सुजॉय नंदी हत्याकांड मामले में चार और अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों में संजीव लोहार, रोहन ठाकुर, मानिक दास एवं सुकुमार दास शामिल हैं. आदित्यपुर थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए एसपी मोहम्मद अर्शी ने बताया कि पिछले 16 दिसंबर को बालू गिट्टी कारोबारी सुजॉय नंदी की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2020 4:13 PM

सरायकेला (प्रताप मिश्रा) : आदित्यपुर के एस टाइप मोड़ में सुजॉय नंदी हत्याकांड मामले में चार और अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों में संजीव लोहार, रोहन ठाकुर, मानिक दास एवं सुकुमार दास शामिल हैं. आदित्यपुर थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए एसपी मोहम्मद अर्शी ने बताया कि पिछले 16 दिसंबर को बालू गिट्टी कारोबारी सुजॉय नंदी की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी.

इस मामले में पुलिस प्राथमिकी दर्ज करते हुए पूर्व में चार अपराधी सागर, बुक मोहम्मद, इमरान खान, आशीष दीप व प्रदीप मान को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी थी. मामले में अनुसंधान करते हुए पुलिस ने इसमें शामिल चार और अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है और जेल भेज दिया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक पिस्टल, चार जिंदा कारतूस, चार मोबाइल व राउटर बरामद किया गया है.

Also Read: IRCTC/Indian Railways : रांची से हावड़ा के बीच शुरू हुई ये स्पेशल ट्रेन, जानिए क्यों बस की जगह इस ट्रेन से सफर करना यात्री कर रहे पसंद

एसपी मोहम्मद अर्शी ने बताया कि गिरफ्तार चारों अपराधियों का आपराधिक इतिहास रहा है. इन पर आदित्यपुर आरआईटी कमरिया थाना में पूर्व में लूट मारपीट के कई मामले दर्ज हैं. गिरफ्तार रोहन ठाकुर पर सात मामले दर्ज हैं, जबकि संजीव लोहार पर दो सुकुमार दास पर 3 मामले पूर्व में दर्ज हैं. गिरफ्तार अपराधियों ने पुलिस को बताया कि सुजॉय नंदी की हत्या का मुख्य कारण आपसी दुश्मनी, गैंगवार व गवाही देने से सजा होने का डर था.

Also Read: कोरोना के बीच कड़ाके की ठंड पर क्या बोले झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version