Seraikela Kharsawan News : 15 से धान बेच सकेंगे किसान

खरसावां. लैंपस में धान खरीद के लिए किसानों का निबंधन बढ़ाने का निर्देश

By ATUL PATHAK | December 11, 2025 12:29 AM

खरसावां. खरीफ विपणन मौसम 2025-26 में धान खरीद को सुनिश्चित करने के लिए खरसावां प्रखंड सभागार में बीडीओ प्रधान माझी व सीओ कप्तान सिंकु ने अधिकारी व कर्मियों के साथ बैठक की. बैठक में धान की खरीद के लिए पंजीकरण की प्रगति लक्ष्य से कम पायी गयी. इस पर बीपीओ, बीएओ व किसान मित्रों को सुधारात्मक कदम उठाने के निर्देश दिये गये. ग्रामीण क्षेत्र के किसानों को सरकारी स्तर पर खुलने वाले धान खरीद केंद्रों में धान की बिक्री करने के लिए प्रेरित करने को कहा गया. ताकि किसानों को उनकी उपज का सही दाम मिल सके. बैठक में बताया गया कि 15 दिसंबर से लैंपस में धान की अधिप्राप्ति की जायेगी. बैठक में किसानों के पंजीकरण, लैंपस संचालन, अधिप्राप्ति प्रक्रिया और निरीक्षण व्यवस्था की समीक्षा की गयी. बीडीओ प्रधान माझी ने पोर्टल पर इन एक्टिव किसानों को सक्रिय कर शीघ्र पंजीकरण पूरा करने को कहा. लैंपस में धान खरीद के दौरान सीसीटीवी कैमरा लगाने और मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति करने की भी बात कही गयी. बैठक में बीसीओ निर्मल लकड़ा, बीएओ इंद्रकुंड मोदक, बीटीएम आनंद अमूल रतन टोप्पो, एटीएम सुखलाल सोय, लैंपस अध्यक्ष उमेश बोदरा, मंजू बोदरा, रांदो दिग्गी व अन्य मौजूद थे.

अपनी उपज बाहर न बेचें, योजनाओं का लाभ लें

चांडिल. कुकड़ू प्रखंड कार्यालय सभागार में बुधवार को धान खरीद व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने को लेकर बीडीओ राजश्री ललित बाखला की अध्यक्षता में बैठक हुई. बीडीओ ने कहा कि धान क्रय को लेकर किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. संबंधित अधिकारी अपनी जिम्मेदारियों का समय पर निर्वहन सुनिश्चित करें. बीडीओ ने किसानों से अपील की कि वे अपना धान बाहर न बेचें. बल्कि लैंपस केंद्रों पर ही विक्रय करें, ताकि सरकारी दर का लाभ उन्हें मिल सके. इस वर्ष झारखंड सरकार किसानों से 2450 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदेगी. साथ ही 48 घंटे के भीतर भुगतान किया जायेगा. धान बिक्री की पूरी प्रक्रिया मोबाइल एप के माध्यम से स्लॉट बुकिंग और इ-पुश आधारित आधार-बायोमीट्रिक सत्यापन से संपन्न होगी. मौके पर बीसीओ बसंत कुमार राय, सभी लैंपस प्रतिनिधि, बीटीएम, किसान मित्र, पंचायत सचिव आदि उपस्थित थे.

रबी की खेती को बढ़ावा देने पर जोर

खरसावां.खूंटपानी प्रखंड कार्यालय सभागार में बुधवार को प्रखंड स्तरीय रबी कार्यशाला हुई. इसमें जिला परिषद सदस्य यमुना तियू, सांसद प्रतिनिधि सकारी दोगों, सीओ फूलेश्वर साव शामिल हुए. कार्यशाला के दौरान किसानों को रबी मौसम की फसलों जैसे मसूर, मटर, चना, मक्का आदि की उन्नत खेती की तकनीक, बीज उपचार, उर्वरक प्रबंधन, सिंचाई तकनीक व सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी. प्रखंड तकनीकी प्रबंधक और सहायक तकनीकी प्रबंधक ने किसानों को मृदा परीक्षण, संतुलित खाद प्रयोग और फसल बीमा योजना की जानकारी दी गयी.

धान बेचकर अपनी आइडी सक्रिय करें : बीटीएम

राजनगर.धान खरीद को लेकर राजनगर में किसानों का पंजीकरण कार्य बुधवार को शुरु हुआ. राजनगर आत्मा केंद्र में विशेष शिविर लगाकर किसानों का निबंधन किया गया. शिविर में सुबह से ही किसानों की लंबी कतारें लगी रहीं. कृषि पदाधिकारी अरुण महतो, बीटीएम जीतवाहन मुर्मू व सभी बीएलडब्ल्यू की मौजूदगी में किसानों का बारी-बारी से पंजीकरण कराया गया. बीटीएम जीतवाहन मुर्मू ने बताया कि राजनगर के 15 हजार किसानों का निबंधन करने का लक्ष्य मिला है. अभी तक 4 हजार पुराने आइडी सक्रिय हैं, बाकी किसानों का पंजीकरण तेजी से किया जा रहा है. उन्होंने निष्क्रिय आइडी वाले किसानों से धान बेचकर अपनी आइडी सक्रिय करने की अपील की. 72 घंटे में किसानों के खाते में एकमुश्त राशि भेज दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है