बरेली में सपा विधायक के बिगड़े बोल, कहा- उनके मुंह से आवाज निकली तो हमारी बंदूक से गोली निकलेगी

Uttar Pradesh News : कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री एवं विधायक शहजिल इस्लाम ने कहा कि, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में जनता की लड़ाई सड़कों पर लड़ेंगे. इस बार सदन के अंदर भी सरकार से लड़ने का काम होगा.

By Prabhat Khabar | April 3, 2022 4:59 PM

Bareilly News: बरेली की भोजीपुरा विधानसभा से तीसरी बार निर्वाचित विधायक एवं पूर्व मंत्री शहजिल इस्लाम ने सम्मान समारोह में विवादित बयान दिया है. पूर्व मंत्री ने योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा. बोले, अब उत्तर प्रदेश में कमजोर विपक्ष नहीं, मजबूत विपक्ष है. हमारा नेता पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बब्बर शेर हैं, जो सदन में कड़ा मुकाबला करेंगे. उन्होंने कहा कि अगर सदन में कोई बोला, तो हम लोग चुप नहीं बैठने वाले हैं. हम लोग भी जवाब देने का काम करेंगे. उनकी आवाज निकलेगी, तो हमारी बंदूक से धुंआ नहीं, गोली निकलेगी. पूर्व मंत्री का यह बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

शहर के पीलीभीत बाईपास पर सपा जिला उपाध्यक्ष संजीव कुमार सक्सेना के कार्यालय पर नवनिर्वाचित विधायक एवं पूर्व मंत्री अताउर्रहमान और पूर्व मंत्री एवं विधायक शहजिल इस्लाम के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया था. समारोह में बड़ी संख्या में मौजूद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री एवं विधायक शहजिल इस्लाम ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में जनता की लड़ाई सड़कों पर लड़ेंगे. इस बार सदन के अंदर भी सरकार से लड़ने का काम होगा.

Also Read: UP: यात्रियों के लिए खुशखबरी, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर दौड़ने लगीं रोडवेज बसें

कार्यकर्ताओं से कहा, परेशान और निराश होने की जरूरत नहीं है.वह दिन चले गए हैं, जब उनकी तानाशाही चलती थी.अब सदन में एक मजबूत विपक्ष है.उन्होंने कहा कि हमारे हर दिल अजीज नेता अखिलेश यादव, जो कि बब्बर शेर हैं.अखिलेश यादव वहां भी आपके साथ हैं. उनके मुंह से आवाज निकलेगी, तो हमारी बंदूकों से धुंआ नहीं, गोलियां निकलेंगी.कार्यकर्ताओं से कहा, परेशान और घबराने की जरूरत नहीं है. हम लोग आपके साथ में हैं.पूर्व मंत्री एवं विधायक अताउर्रहमान ने कहा कि, सपा प्रत्याशियों को एक-एक वोट मिलें हैं.

उन्होंने मनमानी करने की कोशिश की, तो हम लोग सड़क पर प्रदर्शन करेंगे.पार्टी कार्यकर्ता बिल्कुल भी निराश ना हो. जनता के ऊपर जुल्म बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. सम्मान समारोह में जिलाध्यक्ष शिवचरण कश्यप, महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी, पूर्व मेयर सुप्रिया ऐरन, पूर्व महानगर अध्यक्ष कदीर अहमद, हैदर अली, अनीस इंजीनियर, संजीव यादव ने भी भाजपा पर सियासी हमला बोला.

सपा विधायक शहजिल इस्लाम ने बयान को एडिट कर सोशल मीडिया पर वॉयरल करने की बात कही. बोले, कुछ खुराफाती तत्व विधानसभा में माहौल बिगाड़ने की कोशिश में लगे हैं. इससे पहले भी वीडियो एडिट कर छवि खराब करने की कोशिश की गई थी. ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Next Article

Exit mobile version