गोरखपुर: राजघाट से मानीराम की राह होगी आसान, डोमिनगढ़ रेलवे लाइन पर बनेगा पुल, सर्वे का काम शुरू

गोरखपुर में राजघाट से शुरू होकर हाबर्ट बांध से माधोपुर बांध के बीच में डोमिनगढ़ में रेलवे लाइन होने की वजह से लोग मनीराम तक नहीं जा पाते हैं. लेकिन डोमिनगढ़ रेलवे लाइन पर सेतु बन जाने से राजघाट से मानीराम तक अच्छी सड़क बनाई जा सकेगी. जिससे लगभग 50 गांवों के लोगों की राह आसान हो जाएगी.

By Prabhat Khabar | April 20, 2023 6:26 PM

Gorakhpur : उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में राजघाट से शुरू होकर हाबर्ट बांध से माधोपुर बांध के बीच में डोमिनगढ़ में रेलवे लाइन होने की वजह से लोग मनीराम तक नहीं जा पाते हैं. लेकिन डोमिनगढ़ रेलवे लाइन पर सेतु बन जाने से राजघाट से मानीराम तक अच्छी सड़क बनाई जा सकेगी. जिससे लगभग 50 गांवों के लोगों की राह आसान हो जाएगी. राजघाट से हाबर्ट बांध को माधोपुर गांव से जोड़ने की पहल शुरू हो गई है. रेलवे लाइन पर उपरिगामी सेतु का निर्माण होगा. आपको बता दें कि रेलवे लाइन पर उपरिगामी सेतु बन जाने से अच्छी सड़कें बनेंगी. जिससे लोगों को राजघाट से हाबर्ट बांध व माधोपुर होते हुए मानीराम तक की यात्रा आसानी से कर सकेंगे. राजघाट से मानीराम तक की कुल दूरी लगभग 11 किलोमीटर की है. आज से सर्वे की तैयारी भी चल रही है. सर्वे के दौरान फोरलेन की संभावनाएं भी तलाशी जा रही है. यदि बांध की चौड़ाई सोलंकी नहीं मिली तो टू लेन या टू लेन विद पेप्ड सोल्डर (10 मीटर चौड़ी) सड़क बनाई जाएगी.

सर्वे की बाद तय होगा कितनी लागत आएगी

अधिशासी अभियंता निर्माण खंड 3 पीडब्ल्यूडी अरविंद कुमार ने बताया कि हाबर्ट बांध और माधोपुर बांध को रेल उपरिगामी सेतु के जरिए जोड़ने और पूरे 11 किलोमीटर तक सड़क बनाने का निर्देश मिला है. उन्होंने बताया कि सर्वे के बाद तय हो पाएगा कि सड़क कितनी चौड़ी बनाई जा सकती है और उस पर कितनी लागत आएगी. जल्दी है सर्वे शुरू कर दिया जाएगा इसकी तैयारी चल रही है. बताते चलें जिला प्रशासन के निर्देश पर पीडब्ल्यूडी के निर्माण खंड 3 ने सर्वे की तैयारी शुरू कर दी है. सर्वे के बाद लागत का आकलन कर प्रस्ताव शासन को भेज दिया जाएगा.

शहर में जाम और ज्यादा दूरी तय करने से मिलेगी राहत

आपको बता दें कि राजघाट से डोमिनगढ़ तक हाबर्ट बांध है. इस बांध पर टू लेन की सड़क पहले ही बन चुकी है, इसके बाद डोमिनगढ़ में रेलवे लाइन है. और इसके ऊपर डोमिनगढ़ से लेकर मानीराम बांध है. आपको बता दें कि मानीराम क्षेत्र और माधोपुर के आसपास के 50 गांव के लोग राजघाट, नौसड़ और सहजनवा जाने के लिए सूरजकुंड या गोरखनाथ होकर प्रवेश कर पाते हैं. इससे शहर में जाम की समस्या तो बनी रहती है. इसके साथ ही लोगों को ज्यादा दूरी तय करनी पड़ती है. वहीं इस सेतू के बन जाने से लोगों की राह आसान हो जाएगी.

रिपोर्ट – कुमार प्रदीप,गोरखपुर

Next Article

Exit mobile version