टावर का निर्माण करा रही कंपनी की लापरवाही से बाइक सवार का बिगड़ा संतुलन, हजारीबाग के बरही में पार्सल ट्रक के नीचे आने से हुई मौत

Road Accident News, Jharkhand News, हजारीबाग (जावेद इस्लाम) : झारखंड के हजारीबाग जिले के बरही में टावर का निर्माण करा रही टीएससी कंपनी की लापरवाही के कारण आज सोमवार को सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गयी. बाइक सवार युवक सड़क पर बिखरे मोटे तार की वजह से अनियंत्रित होकर पार्सल ट्रक के नीचे आ गया. इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 14, 2021 5:46 PM

Road Accident News, Jharkhand News, हजारीबाग (जावेद इस्लाम) : झारखंड के हजारीबाग जिले के बरही में टावर का निर्माण करा रही टीएससी कंपनी की लापरवाही के कारण आज सोमवार को सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गयी. बाइक सवार युवक सड़क पर बिखरे मोटे तार की वजह से अनियंत्रित होकर पार्सल ट्रक के नीचे आ गया. इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी.

बरही में पार्सल ट्रक (एचआर55एडी9574) के नीचे आ जाने से एक बाइक सवार की मौत हो गई. पुलिस ने मृतक की जेब से मिले आधार कार्ड व फोन बुक के आधार पर उसकी पहचान ओंकार कौशिक (34 वर्ष) पिता शिवकुमार पांडेय, ग्राम पबरा, थाना कटकमसांडी के रूप में की है. ये दुर्घटना सोमवार को अपराह्न करीब तीन बजे एनएच-33 पर बरही-करसो नदी पुल के पास हुई.

Also Read: लिव इन रिलेशन में रह रहे जोड़े का गांव की सभा ने क्यों किया सामाजिक बहिष्कार, जानिए किन हालात में रहने को हैं मजबूर

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दुर्घटना स्थल पर एक लाख 32 हजार केवीए का टावर लगाया जा रहा है जिसका पैंथर तार सड़क पर पड़ा हुआ था. मृतक अपने टीवीएस (जेएच02बी8286) पर हजारीबाग की दिशा से बरही की ओर आ रहा था. सड़क पर आर पार पड़े उक्त पैंथर तार को पार करने के क्रम में बाइक अनियंत्रित हो कर पीछे से आ रहे उक्त पार्सल ट्रक के चक्के के नीचे आ गया, जिसमें घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई. बरही पुलिस ने तत्काल घटना स्थल पर पहुंच कर शव को बरामद किया. बाइक व ट्रक को बरही थाना ले आई. पुलिस ने मृतक की जेब में मिले टेलीफोन नम्बर से परिजनों को सूचना दे दी है.

Also Read: World Blood Donor Day 2021 : झारखंड में खून की कमी से अब नहीं होगी किसी की मौत, सीएम हेमंत सोरेन ने ब्लड कंपोनेंट सेपरेशन यूनिट का किया ऑनलाइन शिलान्यास, दिया ये आश्वासन

घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि मोटा पैंथर तार सड़क के एक तरफ से दूसरी तरफ ले जाने के समय कम्पनी का कर्मचारी वहां ट्रैफिक को नियंत्रित कर रहा होता तो यह दुर्घटना नहीं होती. घटना के समय कम्पनी का कोई कर्मचारी वाहनों से गुजरने वालों को सचेत करने के लिए वहां मौजूद नहीं था. 1 लाख 32 हज़ार केवीए का लाइन रेलवे को देने के लिए बरही डीवीसी से बरही रेलवे स्टेशन के बीच कई टावर का निर्माण किया जा रहा है. ग्रामीणों के अनुसार टीएससी कम्पनी ये कार्य करा रही है.

Also Read: Cultivation Of Watermelon In Jharkhand : कोरोना काल में लाखों रुपये का तरबूज खेत में हो रहा खराब, तरबूज की कमाई से बेटी को पढ़ाने का सपना कैसे होगा पूरा, पढ़िए क्या है किसान की पीड़ा

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version