डांटोखुर्द गांव में दो बंद घरों से नकद व जेवर की चोरी

भुक्तभोगी हजारीबाग में रहते हैं, पड़ोसियों से मिली घटना की जानकारी

By SUNIL PRASAD | January 11, 2026 10:56 PM

कटकमसांडी. कटकमसांडी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम डांटोखुर्द में अज्ञात चोरों ने दो अलग-अलग घरों को निशाना बनाते हुए बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया. पहली घटना में रिफाइद बानो के घर 10 जनवरी की रात ताला तोड़कर चोर सोने की चेन, झुमका, नकबेसर, अंगूठी, चांदी की पायल, बाला, लॉकेट सहित लगभग 60 हजार रुपये नकद और जमीन के मूल कागजात चोरी कर लिये. वहीं दूसरी घटना में सबीना परवीन के घर से सोने का झुमका, नथ, नेकलेस सेट, चांदी की पायल, गला चेन, हाथ का ब्रेसलेट तथा करीब 30 हजार रुपये नकद की चोरी की गयी. पीड़ितों को चोरी की जानकारी पड़ोसियों द्वारा दी गयी. दोनों के घर बंद थे. दोनों हजारीबाग में रहते थे. दोनों मामलों में कटकमसांडी थाना में आवेदन देकर जांच और दोषियों पर कानूनी कार्रवाई की मांग की गयी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

मंजूर अंसारी आज बरही आयेंगे

बरही. कांग्रेस के अल्पसंख्यक विभाग के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष मंजूर अंसारी सोमवार को 12 बजे बरही आयेंगे. वह बरही एनएच डाकबंगला में अल्पसंख्यक कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. यह जानकारी कांग्रेस के हजारीबाग जिला उपाध्यक्ष निजामुद्दीन अंसारी ने दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है