मेला में विधि व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग की अपील

सूर्यकुंड मेला को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों व मेला कमेटी की बैठक

By SUNIL PRASAD | January 11, 2026 10:54 PM

बरकट्ठा. धार्मिक पर्यटन स्थल सूर्यकुंड में लगने वाले मेले में विधि व्यवस्था को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों ने मेला कमेटी के साथ बैठक की. अध्यक्षता एसडीओ जोहन टुडू ने की. उन्होंन मेला को सफल बनाने के लिए कमेटी के लोगों से सहयोग करने की अपील की. वहीं कमेटी के लोगों ने मेला के दौरान बिजली आपूर्ति सेवा दुरुस्त करने, पेयजल, एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड, स्वास्थ्य विभाग की टीम की सुविधा उपलब्ध कराने एवं महिला पुलिस कर्मियों को प्रतिनियुक्त करने की मांग की. संचालन गोरहर थाना प्रभारी नीतीश कुमार सिंह ने किया. मौके पर बरही डीएसपी अजीत कुमार विमल, बीडीओ सह सीओ रोशमा डुंगडुंग, बरकट्ठा पुलिस निरीक्षक इमदाद अंसारी, बरकट्ठा थाना प्रभारी पंकज सिन्दुरिया, मुखिया प्रतिनिधि देवेंद्र पांडेय, मेला ठेकेदार विजय नायक, अमित पांडेय, विकास पांडेय, श्यामाकांत पांडेय, तारकेश्वर पांडेय, संजय पांडेय, अमित पांडेय, नरेश पांडेय, राजकुमार यादव, टुकलाल नायक, नरेश पांडेय, राजू साव, संजय साव, अर्जुन पांडेय, बबलू पांडेय समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है