सड़क पार कर पानी लेने जा रहा था, ट्रैक्टर ने कुचला, मौत
शहर के पोस्ट ऑफिस मोड़ के पास हादसा
हजारीबाग. शहर के पोस्ट ऑफिस मोड़ के पास रविवार की सुबह सड़क हादसे में उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के तेलियाबाद निवासी राज कपूर राम की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार राज कपूर राम करीब 30 वर्षों से हजारीबाग में रहकर बांस कारीगर के रूप में काम कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था. वह पोस्ट ऑफिस मोड़ के पास प्लास्टिक और टिन से बने एक छोटे से घर में परिवार के साथ रहता था. परिजनों ने बताया कि रविवार की सुबह वह शहरी जलापूर्ति के नल से पानी लेने के लिए सड़क पार कर रहा था. इसी दौरान ईंट लदे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उसे चपेट में ले लिया. हादसे में राज कपूर राम के सिर पर गंभीर चोटें आयी. स्थानीय लोगों की मदद से उसे अस्पताल पहुंचाने की कोशिश की गयी, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. वहां मौजूद लोगों ने ट्रैक्टर को पकड़ लिया और चालक को पुलिस के हवाले कर दिया. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है.
अलग-अलग दुर्घटना में शिक्षक समेत तीन घायल
बरकट्ठा. प्रखंड क्षेत्र में अलग-अलग सड़क दुर्घटना में शिक्षक समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. रविवार की शाम हुए हादसे में ग्राम बेको, बगोदर, गिरिडीह निवासी त्रिलोकी शिवम (25 वर्ष, पिता विशुन सिंह), बरकट्ठा कन्या उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक अभिषेक कुमार (42 वर्ष) तथा शनिवार की देर शाम हुए हादसे में ग्राम धधकला, कोडरमा निवासी कामदेव सिंह (36 वर्ष) घायल हो गये. इनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरकट्ठा में किया गया. चिकित्सक ने अभिषेक कुमार एवं कामदेव सिंह को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल हजारीबाग रेफर कर दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
