वाहन से 21 पशु बरामद
चालक भाग निकला
हजारीबाग. शहर से सटे सिमरा रेस्ट हाउस चौक के पास रविवार की सुबह पशु तस्करी का मामला सामने आया. स्थानीय लोगों ने एक वाहन को रोककर पूछताछ की. वाहन पर पशुओं को ठूंस कर ले जाया जा रहा था. पूछताछ के दौरान वाहन चालक भागने लगा, जिसे लोगों ने पीछा कर जैक एंड जिल स्कूल के पास पकड़ लिया. स्थानीय लोगों और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पशुओं को वाहन से उतारा. इसी दौरान वाहन चालक मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया. सभी पशुओं को पैदल खिरगांव चौक होते हुए हजारीबाग पिंजरापोल सोसाइटी ले जाया गया, जहां उन्हें सुरक्षित रखा गया है. बरामद पशुओं की संख्या करीब 21 बतायी जा रही है. घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को भी दी गयी, लेकिन समाचार लिखे जाने तक न पुलिस नहीं पहुंची थी. फिलहाल देखरेख के लिए पशुओं को पिंजरापोल सोसाइटी के हवाले कर दिया गया है.
अधिवक्ता ने जहर खाकर की आत्महत्या
इचाक. परासी पंचायत के कुटुमसुकरी गांव निवासी अधिवक्ता संदीप कुमार सिन्हा (51 वर्ष) ने विषपान कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. घटना रविवार की दोपहर करीब दो बजे की है. परिजनों को जब जहर खाने की बात का पता चला, तो उन्हें आनन-फानन में शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल हजारीबाग ले गये. जहां इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि संदीप की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी. उन्हें कमर के नीचे नस में समस्या से असहनीय दर्द रहता था. जिस कारण एक वर्ष से वकालत भी नहीं कर रहे थे. पैसे के अभाव में वह बेहतर इलाज नहीं करा सके. जिससे मानसिक तनाव में रहते थे. घटना के बाद से उनकी पत्नी एवं दो नाबालिग बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है. अधिवक्ता संदीप कुमार सिन्हा की मौत पर मुखिया अशोक कपरदार ने गहरा दुख व्यक्त किया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
