रांची में स्कॉर्पियो की टक्कर से स्कूल वैन के परखच्चे उड़े, ड्राइवर गंभीर, देखें Video

Road Accident in Ranchi: राजधानी रांची में सुबह-सुबह स्कूली बच्चों को लेकर जा रहा एक वैन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. वैन का चालक गंभीर रूप से घायल है. वैन के सामने का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है.

By Mithilesh Jha | January 24, 2025 11:14 AM

Road Accident in Ranchi: रांची में शुक्रवार को सुबह स्कूल वैन और स्कॉर्पियो की टक्कर में बच्चों को स्कूल ले जा रहे मारुति वैन को एक स्कॉर्पियो ने टक्कर मार दी. इसमें मारुति वैन के परखच्चे उड़ गए. उसके सामने का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. दुर्घटना में ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना रांची के धुर्वा थाना क्षेत्र के शालीमार बाजार के पास हुई. गनीमत यह रही कि स्कूल वैन में बैठे किसी बच्चे को चोट नहीं आई. सभी बच्चे सुरक्षित हैं. दुर्घटना के बाद बच्चों को स्कूल ले जा रहे वैन की हालत इस वीडियो में देखिए.

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/01/Accident-1.mp4