Jharkhand News: झारखंड में सड़क पार कर रही दो महिलाओं को कार ने रौंदा, एक की मौत, एक की हालत गंभीर

गिरिडीह जिले के बगोदर थाना क्षेत्र के जीटी रोड घघरी के समीप हुए सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गयी, वहीं दूसरी महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी है. ये घटना रविवार की शाम की है. बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार कार ने दोनों महिलाओं को अपनी चपेट में ले लिया.

By Guru Swarup Mishra | October 9, 2022 8:23 PM

Jharkhand News: गिरिडीह जिले के बगोदर थाना क्षेत्र के जीटी रोड घघरी के समीप हुए सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गयी, वहीं दूसरी महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी है. ये घटना रविवार की शाम की है. बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार कार ने दोनों महिलाओं को अपनी चपेट में ले लिया. इससे एक महिला की मौत हो गयी, जबकि दूसरी महिला की हालत गंभीर है. घटना को अंजाम देकर भाग रही कार को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया है. चालक को हिरासत में ले लिया गया है. 

जीटी रोड क्रॉस कर रही थीं महिलाएं

घटना के संबध में बताया जाता है कि घघरी गांव में ही निर्मल महतो के यहां दशकर्म के कार्य में अड़वारा पंचायत के धवइया गांव के रिश्तेदारों में महिलाएं घघरी दशकर्म कार्य के लिए नदी नहाने गयी हुयी थीं, जहां महिलाएं नदी से नहाकर घघरी जीटी रोड क्रॉस कर रही थीं, तभी बगोदर की दिशा से डुमरी की ओर तेज रफ्तार से जा रही एक कार ने दो महिलाओं को अपनी चपेट में ले लिया.

Also Read: Jharkhand Breaking News LIVE : पलामू के पूर्वडीहा गांव में जमीन विवाद को लेकर चचेरे भाई पर चलायी गोली

कार को ग्रामीणों ने किया पुलिस के हवाले

इस हादसे में अड़वारा पंचायत के धवइया गांव की टुकली देवी (60 वर्ष) पति टुको महतो की मौत हो गयी, जबकि विलसी देवी (पति भोला महतो) गंभीर रूप से घायल हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही बगोदर थाना के एएसआई संजीत मिश्रा मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. दोनों घायल महिलाओं को इलाज के लिए डुमरी रेफरल अस्पताल ले जाया गया, जहां रास्ते में ही टुकली देवी की मौत हो गयी. घायल विलसी देवी को डुमरी रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इधर घटना को अंजाम देकर भाग रही कार को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया है. चालक को हिरासत में ले लिया गया है. 

Also Read: 36th National Games 2022: गोल्ड जीतकर तीरंदाज गोल्डी मिश्रा ने बढ़ाया मान, पोकलेन ऑपरेटर हैं इनके पिता

रिपोर्ट : कुमार गौरव, बगोदर, गिरिडीह 

Next Article

Exit mobile version