Ranveer Singh Photoshoot case: मुंबई पुलिस ने दर्ज किया रणवीर सिंह का बयान, एक्टर बोले- अंदाजा नहीं था...

एक गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) के पदाधिकारी की शिकायत के आधार पर चेंबूर थाने में रणवीर सिंह के खिलाफ पिछले महीने एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी. इसके बाद पुलिस ने रणवीर को नोटिस जारी कर जांच में शामिल होने को कहा था.

बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) पिछले दिनों अपने न्यूड फोटोशूट को लेकर जमकर बवाल मचा था. सोशल मीडिया पर जहां एक तरफ लोगों ने उनका सपोर्ट किया लेकिन कुछ ने जमकर इसकी आलोचना की. रणवीर सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज भी हुई थी. अब मुंबई पुलिस ने इस मामले में सोमवार को अभिनेता रणवीर सिंह का बयान दर्ज किया.

रणवीर सिंह ने कराया अपना बयान दर्ज

एक गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) के पदाधिकारी की शिकायत के आधार पर चेंबूर थाने में रणवीर सिंह के खिलाफ पिछले महीने एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी. इसके बाद पुलिस ने रणवीर को नोटिस जारी कर जांच में शामिल होने को कहा था. अधिकारी ने बताया कि अभिनेता सोमवार सुबह सात बजे जांच अधिकारी के समक्ष पेश हुए और अपना बयान दर्ज करवााया. रणवीर सुबह करीब साढ़े नौ बजे थाने से निकले. जरूरत पड़ने पर अभिनेता को दोबारा पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है.

रणवीर सिंह ने बयान में कही ये बात

न्यूज 18 ने पुलिस सूत्रों के मुताबिक, रणवीर सिंह ने अपने जवाब में कहा कि वह निर्दोष हैं. उन्होंने अपने बयान में कहा कि, उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं था कि इस तरह का फोटोशूट उनके लिए मुसीबत खड़ी कर देगा. उनका मकसद कभी भी किसी की भावना को ठेस पहुंचाना नहीं था. उन्होंने पुलिस को आश्वासन दिया गया है कि वह जांच में सहयोग करेंगे.

NGO  के पदाधिकारी ने लगाया था ये आरोप

बता दें कि, एनजीओ के एक पदाधिकारी ने शिकायत में आरोप लगाया था, ‘‘अभिनेता ने अपनी तस्वीरों से महिलाओं की भावनाओं को आहत किया और उनकी गरिमा को ठेस पहुंचाई है.” शिकायत के आधार पर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 292 (अश्लील किताबों आदि की बिक्री), 293 (युवाओं को अश्लील सामग्री की बिक्री), 509 (महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के इरादे से कोई शब्द कहना, इशारा करना या किसी कृत्य को अंजाम देना) और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के प्रावधानों के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की थी.

Also Read: अमिताभ बच्‍चन के फैंस ने उन्‍हें बनाया ‘भगवान’, न्यू जर्सी में घर पर लगाई बिग बी की प्रतिमा, जानें कीमत
रणवीर सिंह की आनेवाली फिल्में

वर्कफ्रंट की बात करें तो रणवीर सिंह, रोहित शेट्टी की सर्कस में जैकलीन फर्नांडीज और पूजा हेगड़े के साथ अभिनय करेंगे. विलियम शेक्सपियर की कॉमेडी ऑफ एरर्स पर आधारित यह फिल्म इस साल क्रिसमस के आसपास रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है. इसके अलावा उनके पास आलिया भट्ट की रॉकी और रानी की प्रेम कहानी भी है. फिल्म के 11 फरवरी 2023 को सिनेमाघरों में हिट होने की उम्मीद है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >