Rang Panchami 2022: आज मनाई जा रही है रंग पंचमी, जानें शुभ मुहूर्त और क्यों मनाया जाता है यह त्योहार

Rang Panchami 2022: हिंदू पंचांग के अनुसार, चैत्र कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि को यह त्योहार मनाया जाता है. रंग पंचमी का पर्व होली त्योहार के पांच दिन बाद मनाया जाता है.इस साल रंग पंचमी आज यानी 22 मार्च, मंगलवार को है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 22, 2022 7:58 AM

Rang Panchami 2022: होली का त्योहार चैत्र माह की प्रतिपदा तिथि को मनाया जाता है और होली के पांचवे दिन को रंग पंचमी का पर्व धूमधाम से मनाया जाता है. इस साल रंग पंचमी आज यानी 22 मार्च, मंगलवार को है. हिंदू पंचांग के अनुसार, चैत्र कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि को यह त्योहार मनाया जाता है. रंग पंचमी का पर्व होली त्योहार के पांच दिन बाद मनाया जाता है.

इस दिन करते हैं राधा-कृष्ण की पूजा

रंग पंचमी के दिन राधा-कृष्ण के पूजन की मान्यता है . उन्हें अबीर और गुलाल अर्पित किए जाते हैं. ऐसी भी मान्यता है कि इस दिन व्यक्ति के कुंडली से बड़े से बड़ा दोष भी समाप्त हो जाता है. और जीवन में प्रेम का वास होता है. इतना ही नहीं, इस दिन मां लक्ष्मी और श्री हरि की पूजा का विधान है. इसलिए कई जगह पर इसे श्री पंचमी के नाम से भी जानते हैं.

Rang Panchami 2022: रंग पंचमी का शुभ मुहूर्त

रंगपंचमी (22 मार्च, मंगलवार 2022) शुभ मुहूर्त

पंचमी प्रारंभ 06:24 AM (22 मार्च, मंगलवार 2022)

पंचमी समाप्त 04:21 AM (23 मार्च. बुधवार, 2022)

रंगपंचमी के दिन गुलाल उड़ाने की परंपरा

रंगपंचमी का काफी अधिक महत्व है. इस दिन रंगों से नहीं बल्कि गुलाल से होली खेली जाती है. इस दिन हुरियारे गुलाल उड़ाते हैं. माना जाता है कि रंग पंचमी के दिन वातावरण में गुलाल उड़ाना शुभ होता है. इस दिन देवी-देवता भी पृथ्वी पर आ जाते हैं और वह मनुष्य के साथ गुलाल खेलते हैं. मान्यता है कि हवा में उड़ने वाली अबीर-गुलाल के संपर्क में जो व्यक्ति आ जाता है उस व्यक्ति को हर पापों से छुटकारा मिल जाता है और शरीर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ जाता है.

Rang Panchami 2022: रंग पंचमी कैसे मनाते हैं

1. इस दिन लोग एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर रंग पंचमी की बधाई देते हैं.

2. इस दिन राधा-कृष्ण को भी अबीर-गुलाल अर्पित किया जाता है.

3. इस दिन शोभा यात्रा निकाली जाती है.