विधायक ममता देवी की सजा को झारखंड हाईकोर्ट में दी जाएगी चुनौती, शहजादा अनवर बोले- साजिश के तहत फंसाया गया

रामगढ़ गोला गोलीकांड में कांग्रेस विधायक ममता देवी को मिली पांच साल की सजा को झारखंड हाईकोर्ट में चुनौती दी जाएगी. पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर ने कहा कि ममता देवी को राजनीतिक साजिश के तहत फंसाया गया है. वहीं, ममता के पति बजरंग महतो ने कहा कि परिवार का आत्मविश्वास कमजोर नहीं हुआ.

By Samir Ranjan | December 13, 2022 7:16 PM

Jharkhand News: रामगढ़ के गोला गोलीकांड में विधायक ममता देवी समेत 13 दोषियों को पांच-पांच साल की सजा हजारीबाग एमपी-एमएलए कोर्ट ने सुनाया है. इस फैसले को झारखंड हाईकोर्ट में चुनौती दी जाएगी. हजारीबाग जिला कांग्रेस कार्यालय में कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर ने पत्रकारों से बात करते हुए ये जानकारी दी.

राजनीतिक साजिश के तहत फंसाया गया

शाहजादा अनवर ने आरोप लगाया कि विधायक ममता देवी को राजनीतिक साजिश के तहत फंसाया गया है. न्यायालय के निर्णय पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे. वहीं, मामले को उच्च न्यायालय में ले जायेंगे. कहा कि न्यायालय के फैसले से ममता देवी समर्थक सहित कांग्रेस पार्टी की विचारधारा से सहमत सभी लोगों को निराशा हुई है. रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र की जनता समय आने पर इसका माकूल जवाब देगी. एक साधारण परिवार की घरेलू का महिला को साजिश के तहत हत्या का प्रयास और अन्य धाराओं में विरोधियों ने फंसाया है.

Also Read: रामगढ़ विधायक ममता देवी समेत 13 दोषियों को पांच-पांच साल की सजा, हजारीबाग MP-MLA कोर्ट ने सुनाया फैसला

गिरिडीह सांसद के बॉडीगार्ड ने गवाहों को धमकाया : बजरंग महतो

विधायक ममता देवी के पति बजरंग महतो ने पत्रकार सम्मेलन में कहा कि मेरा परिवार रामगढ़ विधानसभा की जनता के हित में आंदोलनकारी परिवार है. उन्होंने गिरिडीह के सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी के बॉडीगार्ड द्वारा गवाहों को धमकाने का आरोप लगाया है. इस मामले में सांसद के बॉडीगार्ड को निलंबित भी किया गया है. बजरंग बहतो ने कहा कि ममता देवी के जेल जाने से हमारा परिवार घबराने वाला नहीं है. मेरा तीन माह का बेटा भी हमलोगों को हिम्मत दिलायेगा. पत्रकार सम्मेलन में बरही विधायक उमाशंकर अकेला, जिला अध्यक्ष शैलेंद्र यादव समेत कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता उपस्थित थे.

रिपोर्ट : सलाउद्दीन, हजारीबाग.

Next Article

Exit mobile version