Ramadan 2022: दरगाह आला हजरत का पैगाम, देश में अमन चैन के साथ मनाएं त्योहार

सलमान हसन खां ने कहा कि इस्लाम अमन और इंसानियत का पैगाम देने वाला धर्म है. इसलिए मुसलमान भी अमन चैन के साथ रमजान के मुबारक महीने में इबादत करें. इसके साथ ही ईद का त्योहार मनाए. सामाजिक सौहार्द को अपनाते हुए हिंदू और मुसलमानों को अपने-अपने त्योहार मनाने चाहिए.

By Prabhat Khabar | April 19, 2022 9:34 PM

Ramadan 2022: सुन्नी मरकज दरगाह आला हजरत से मंगलवार शाम देश- प्रदेश वासियों को अमन चैन के साथ त्योहार मनाने का पैगाम दिया गया. दरगाह आला हजरत के संग़ठन जमात-रजा-ए-मुस्तफा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सलमान हसन खां (सलमान मियां) ने देश- प्रदेश वासियों से आने वाले त्योहारों को अमन चैन के साथ मनाने की बात कही. उनका कहना है कि हिंदुस्तान फूलों का गुलदस्ता है. इसमें एक-एक फूल की जरूरत है. गुलदस्ते को बनाए रखने की जिम्मेदारी देश के संविधान पर आस्था रखने वाले हर इंसान की है.

सलमान हसन खां ने कहा कि इस्लाम अमन और इंसानियत का पैगाम देने वाला धर्म है. इसलिए मुसलमान भी अमन चैन के साथ रमजान के मुबारक महीने में इबादत करें. इसके साथ ही ईद का त्योहार मनाए. सामाजिक सौहार्द को अपनाते हुए हिंदू और मुसलमानों को अपने-अपने त्योहार मनाने चाहिए.

Also Read: Ramadan 2022: रोजे में मिसवाक नेकी के साथ सेहत के लिए फायदेमंद, इन बीमारियों से मिलता है निजात

उन्होंने कहा, अगर कोई पास पड़ोस में शरारती तत्व माहौल बिगाड़ने की कोशिश करें, तो दरगाह आला हजरत पर स्थित जमात रजा-ए-मुस्तफा के मुख्य कार्यालय (हेड ऑफिस) पर फोन कर संपर्क करें. इसके साथ ही तहसील-कस्बों में भी मुफ्ती-हाफिज और आलिम के नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं. इसके लिए हेल्पलाइन भी जारी की गई है. जमात रजा-ए-मुस्तफा के हेड ऑफिस के मोबाइल नंबर 9897382 059 संपर्क कर सकते हैं.

Also Read: Ramadan 2022: रमजान का दिखा चांद, आज से रोजा शुरू, बाजारों में दिखने लगी चहल-पहल
यहां से भी मिलेगी मदद

नगर पंचायत देवरनिया में मौलाना निजामुद्दीन के मोबाइल नम्बर 9759688610, बहेड़ी में मौलाना अतीक के मोबाइल नंबर 9411091542, भोजीपुरा में हाफिज इकराम रजा के मोबाइल नंबर 9756 89282, आंवला में मौलाना मुशाहिद के मोबाइल नंबर 8979797309, फरीदपुर में मौलाना आमिर के मोबाइल नंबर 9259315572, नवाबगंज में मौलाना शकील के मोबाइल नंबर 7017305470, फतेहगंज पूर्वी में मौलाना जलालुद्दीन के मोबाइल नंबर 91197204, मीरगंज में मौलाना नदीम के 6395678096, करेली करगैना में मौलाना बहुल मुस्तफा के मोबाइल नम्बर 9719278691 पर संपर्क कर किसी के खुराफात से जुड़ी जानकारी दे सकते हैं. इसके साथ ही समस्या भी बता सकते हैं. यहां से समस्या का समाधान होगा.

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली

Next Article

Exit mobile version