Dadasaheb Phalke Award: सुपरस्टार रजनीकांत को मिलेगा दादा साहब फाल्के अवार्ड, ट्वीट कर फैंस को कहा शुक्रिया

साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत ने दादासाहेब फाल्के अवार्ड जीतने पर खुशी व्यक्त की हैं. साथ ही उन्होंने अपने गुरु केबी को याद भी किया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2021 12:40 PM

Dadasaheb Phalke Award: साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत ने अपने दमदार एक्टिंग से लाखों लोगों का दिल जीता हैं. अब उनके फैंस के लिए खुशखबरी हैं. रजनीकांत को प्रतिष्ठित दादासाहेब फाल्के अवार्ड मिला हैं और इस पुरस्कार से उन्हें दिल्ली में सम्मानित किया जाएगा. इस बारे में एक्टर ने खुद ट्वीट कर सोशल मीडिया पर जानकारी दिया हैं.

दरअसल, रजनीकांत ने अपने ट्वीटर पर ट्वीट कर लिखा, ‘कल एक महत्वपूर्ण अवसर है क्योंकि उन्हें भारत सरकार से सिनेमा का सर्वोच्च सम्मान, दादा साहब फाल्के पुरस्कार मिलेगा. उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए अपने प्रशंसकों को प्यार और सम्मान के लिए धन्यवाद भी दिया. इसके अलावा एक्टर ने आज अपने घर पर मीडिया से इस बारे में बात करते हुए कहा कि, मैंने कभी उम्मीद नहीं की थी कि मुझे यह अवार्ड मिलेगा. मुझे दुख है कि जब मुझे यह अवार्ड मिला तो केबी सर (के बालचंदर) जीवित नहीं हैं.”

सिनेमा में अपने काम से बहुत योगदान देने वाले रजनीकांत को कल यानी 25 अक्टूबर को दिल्ली में सम्मानित किया जाएगा. बता दें कि कुछ महीने पहले ही केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने ऐलान किया था कि रजनीकांत को दादा साहेब फाल्के अवार्ड मिला है.

Also Read: सिद्धार्थ शुक्ला- शहनाज गिल के आखिरी गाने Habit को मिला फैंस का खूब सारा प्यार,वीडियो को मिले 10Million व्यूज

प्रकाश जावड़ेकर ने रजनीकांत को ये अवार्ड देने के पीछे कारण बताया था कि वो बीते 5 दशक से सिनेमा की दुनिया पर राज कर रहे हैं और लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं. वहीं, अवार्ड देने के घोषणा के बाद रजनीकांत ने ट्वीट कर पीएम मोदी को ध्नयवाद कहा था. उन्होंने ट्वीट कर लिखा था, ‘सम्मानित और सबसे प्रतिष्ठित दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से नवाजे जाने पर काफी आनंद की अनुभूति हो रही है. पीएम नरेंद्र मोदी जी, आपको और भारत सरकार को मेरा हार्दिक धन्यवाद.

वहीं, इन दिनों एक्टर अपनी फिल्म अन्नाथे को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म 4 नवंबर को दीपावली के मौके पर रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में नयनतारा, कीर्ति सुरेश, प्रकाश राज, जैकी श्रॉफ जैसे बड़े कलाकार है.

Next Article

Exit mobile version