राजस्थान की महिला को झारखंड के युवक से Facebook पर प्यार, बेटे के साथ पहुंची प्रेमी के घर,फिर क्या हुआ…

राजस्थान में ब्याही गयी आशा शर्मा को झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले के घाटशिला के पावड़ा के युवक मुन्ना से फेसबुक पर प्यार हुआ. प्यार के बाद राजस्थान से आशा शर्मा अपने 8 साल के बेटे के साथ प्रेमी के घर पावड़ा पहुंच गयी और साथ रहने लगी. पति की शिकायत के बाद पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है.

By Guru Swarup Mishra | November 21, 2022 12:55 PM

Jharkhand News: राजस्थान की एक शादीशुदा महिला को फेसबुक पर झारखंड के मुन्ना नामक युवक से प्यार हुआ और वह अपने बेटे के साथ प्रेमी के घर आ धमकी. वह फिलहाल पूर्वी सिंहभूम जिले के घाटशिला स्थित प्रेमी के घर पर उसके साथ रह रही थी. इधर, पति की शिकायत के बाद पुलिस ने कार्रवाई की और इन्हें धर दबोचा. पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है. पुलिस के मुताबिक महिला का पति उसे काफी प्रताड़ित करता था.

फेसबुक पर प्यार के बाद पहुंची प्रेमी के घर

राजस्थान में ब्याही गयी आशा शर्मा को झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले के घाटशिला के पावड़ा के युवक मुन्ना से फेसबुक पर प्यार हुआ. प्यार के बाद राजस्थान से आशा शर्मा अपने 8 साल के बेटे के साथ प्रेमी के घर पावड़ा पहुंच गयी और साथ रहने लगी.

Also Read: झारखंड में कब होगी मैट्रिक-इंटर की परीक्षा, कब तक जमा होंगे परीक्षा फॉर्म, मॉडल प्रश्नपत्र कब होगा जारी

पति की शिकायत पर राजस्थान पुलिस ने पकड़ा

इधर, आशा के पति लक्ष्मीकांत शर्मा ने राजस्थान की महिला थाना में मुन्ना पर अपहरण और चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायी. प्राथमिकी दर्ज होने के लगभग डेढ़ माह बाद राजस्थान से महिला थाना पदाधिकारी और कांस्टेबल ने घाटशिला पुलिस की मदद से मुन्ना और आशा शर्मा को पावड़ा से धर दबोचा. इसके बाद घाटशिला थाना में उनसे पूछताछ की जा रही है.

Also Read: झारखंड विधानसभा स्थापना दिवस 22 नवंबर को, 3 दिनों तक होंगे कार्यक्रम, ये हैं अब तक के सर्वश्रेष्ठ विधायक

आशा का जमशेदपुर में है मायका

राजस्थान पुलिस ने बताया कि महिला आशा शर्मा की पहले लक्ष्मीकांत शर्मा से शादी हुई थी. वह उसके साथ रह रही थी. इसके बाद उसे झारखंड के मुन्ना से फेसबुक पर प्यार हो गया और वह अपने बेटे के साथ प्रेमी के घर पहुंच गयी. महिला आशा का मायका जमशेदपुर में है. उसके माता-पिता नहीं हैं. पुलिस के मुताबिक आशा का पति लक्ष्मीकांत उसे प्रताड़ित करता था.