Jharkhand News: झारखंड में नर्सिंग होम में रेड, अल्ट्रासाउंड मशीन जब्त कर किया सील, संचालक को नोटिस

Jharkhand News : गिरिडीह जिले के बगोदर-सरिया इलाके में लगातार भ्रूण हत्या के मामले सामने आ रहे हैं. इसे लेकर अवैध रूप से संचालित निजी नर्सिंग होम की गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा जांच की गयी. इस दौरान द्वारसेनी अल्ट्रासाउंड नामक दुकान में रखी मशीन को जब्त कर उसे सील कर दिया गया है.

By Guru Swarup Mishra | September 22, 2022 9:27 PM

Jharkhand News : झारखंड के गिरिडीह जिले के बगोदर-सरिया इलाके में लगातार भ्रूण हत्या के मामले सामने आ रहे हैं. बढ़ती भ्रूण हत्या को लेकर बगोदर में अवैध रूप से संचालित निजी नर्सिंग होम की गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा जांच की गयी. इस दौरान द्वारसेनी अल्ट्रासाउंड नामक दुकान में रखी मशीन को जब्त कर उसे सील कर दिया गया है. इसके साथ ही द्वारसेनी अल्ट्रासाउंड के संचालक अजय कुमार को नोटिस जारी किया गया है. सभी नर्सिंग होम की जांच की जायेगी.

स्वास्‍थ्य विभाग के निर्देश पर कार्रवाई

स्वास्‍थ्य विभाग के वरीय अधिकारियों के निर्देश पर ये कार्रवाई की गयी है. जांच टीम में बगोदर प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विनय कुमार शामिल थे. जांच के क्रम में बगोदर-सरिया रोड पर अवैध रूप से संचालित द्वारसेनी अल्ट्रासाउंड नामक दुकान में रखी मशीन को जब्त कर उसे सील कर दिया गया. नर्सिंग होम में एक्सरे मशीन है, लेकिन उन्हें संचालित करने के लिए एक्सपर्ट टेक्नीशियन नहीं है, तो नर्सिंग होम पर कार्रवाई की जायेगी.

Also Read: Viral Video News: झारखंड के सरकारी स्कूल में शराब के नशे में धुत टीचर ने की लघुशंका, BEEO ने किया शो कॉज

सभी नर्सिंग होम की होगी जांच

प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विनय कुमार ने बताया कि बगोदर प्रखंड क्षेत्र में कई नर्सिंग होम का संचालन किया जा रहा है. इन नर्सिंग होम की जांच की जा रही है. ऐसे भी कई नर्सिंग होम हैं, जो अवैध रूप से संचालित हो रहे हैं. रजिस्ट्रेशन और चिकित्सक के बारे में जानकारी ली जा रही है. बगोदर-सरिया रोड के चौरसिया मार्केट में अवैध रूप से भ्रूण जांच के लिए अल्ट्रासाउंड मशीन रखी गयी थी, जिससे भ्रूण जांच की जा रही थी. जांच टीम ने अल्ट्रासाउंड मशीन जब्त कर सील कर दी है. द्वारसेनी अल्ट्रासाउंड के संचालक अजय कुमार को नोटिस जारी किया गया है. इसके साथ ही बगोदर में चल रहे नर्सिंग होम की जांच की जायेगी. जांच के दौरान डॉ धीरज कुमार, ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर रमेश प्रसाद समेत अन्य लोग मौजूद थे.

रिपोर्ट : कुमार गौरव, बगोदर, गिरिडीह 

Next Article

Exit mobile version