Aligarh News: अलीगढ़ जिला कारागार की खुली पोल, कैदी ने गटर में कूदकर दी जान, सुरक्षा व्यस्था पर उठे सवाल

Aligarh News: अलीगढ़ जिला कारागार में एक कैदी ने गटर में कूदकर जान दे दी. मृतक कैदी हाथरस का रहने वाला था. आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है.

By Prabhat Khabar | December 21, 2021 10:46 PM

Aligarh News: अलीगढ़ जिला कारागार में बंद हाथरस के कैदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग पर पेशी से दो घंटे पहले गटर में कूदकर आत्महत्या कर ली. वह हत्या के आरोप में जेल में बंद था.

मूल रूप से हाथरस जंक्शन के गांव धौरपुर का रहने वाला मोनू कुमार थाना हाथरस गेट के गांव नगला अलगर्जी में रहता था. मोनू को नगला अलगर्जी के हैंडीक्राफ्ट कारीगर रविकांत की हत्या के मामले में पिछले माह 13 नवंबर को जिला कारागार लाया गया था. उसे 23 नंबर बैरक में रखा गया. मंगलवार को उसकी वीडियो कान्फ्रेंसिग से पेशी होनी थी, लेकिन वह कहीं नजर नहीं आ रहा था. तलाश की गई, नहीं मिला तो सीसीटीवी कैमरे देखे गए. पता चला कि पेशी से दो घंटे पहले ही मोनू बैरक के पीछे शौचालय के गटर का ढक्कन खोलकर उसमें कूद गया.

Also Read: Aligarh News: अलीगढ़ नुमाइश में लगा 400 किलो का 10 फीट ऊंचा ताला, चाबी का है इतना वजन
रात में हो रहा पोस्टमार्टम

मृतक मोनू का शव गटर से निकाला गया. फॉरेंसिक टीम आई. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. रात में ही शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. वरिष्ठ जेल अधीक्षक विपिन मिश्रा ने कहा कि आत्महत्या के कारण का पता नहीं लगाया जा सका है. मोनू के साथ रहने वाले बंदियों को भी इसका आभास नहीं हो सका. इसकी न्यायिक जांच कराने की संस्तुति की जाएगी.

रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़

Next Article

Exit mobile version