काल भैरव के दरबार में पीएम मोदी की हाजिरी, महादेव से काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण की मांगी अनुमति

श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण को लेकर पीएम मोदी सोमवार को दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर पहुंचे.

By Prabhat Khabar | December 13, 2021 11:19 AM
undefined
काल भैरव के दरबार में पीएम मोदी की हाजिरी, महादेव से काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण की मांगी अनुमति 6

Kashi Vishwanath Dham: श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण को लेकर पीएम मोदी सोमवार को दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर पहुंचे. यहां से पीएम मोदी सबसे पहले काल भैरव मंदिर के दरबार में पहुंचे. जहां पीएम मोदी की नजर उतारी गई. पीएम मोदी ने विधि-विधान से महादेव का पूजन किया.

काल भैरव के दरबार में पीएम मोदी की हाजिरी, महादेव से काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण की मांगी अनुमति 7

काल भैरव मंदिर के बाहर पीएम मोदी को लोगों ने पगड़ी भेंट की. इस दौरान पीएम मोदी की झलक पाने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी. पीएम मोदी के काल भैरव मंदिर पहुंचने के साथ ही लोगों ने ‘हर-हर महादेव’ से उनका स्वागत किया.

काल भैरव के दरबार में पीएम मोदी की हाजिरी, महादेव से काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण की मांगी अनुमति 8

पीएम मोदी के काशी धाम में पहुंचने से पहले लोगों की भारी भीड़ उमड़ी. पीएम मोदी के आगमन को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गई थी.

काल भैरव के दरबार में पीएम मोदी की हाजिरी, महादेव से काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण की मांगी अनुमति 9

इसके पहले पीएम मोदी विशेष विमान से एयरपोर्ट पहुंचे. जहां राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, सीएम योगी आदित्यनाथ समेत अन्य ने उनकी अगुवानी की.

काल भैरव के दरबार में पीएम मोदी की हाजिरी, महादेव से काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण की मांगी अनुमति 10

सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी का स्वागत किया. इसके साथ ही भगवा अंगवस्त्र भी दिया. एयरपोर्ट से पीएम मोदी का काफिला काल भैरव मंदिर के लिए रवाना हो गया.

(रिपोर्ट:- विपिन सिंह, वाराणसी)

Next Article

Exit mobile version