PM मोदी ने मेरठ को दी स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की सौगात, मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय में होगी कई सुविधा

मेरठ के सरधना में 700 करोड़ की लागत से स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बनाई जा रही है. यहां पर खिलाड़ियों को प्रशिक्षण की सुविधा मिलेगी. उन्हें वर्ल्ड क्लास कोच विभिन्न खेलों की ट्रेनिंग देकर मेडल जीतने लायक बनाएंगे.

By Prabhat Khabar | January 2, 2022 2:27 PM

PM Modi Visit Meerut: पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार को मेरठ के दौरे पर कई सौगातें दी. हॉकी के जादूगर के नाम से बनने वाले मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की आधारशिला रखी. इसे एशिया की सबसे बड़ा यूनिवर्सिटी माना जा रहा है. यह प्रदेश का पहला खेल विश्वविद्यालय है. मेरठ के सरधना में 700 करोड़ की लागत से स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बनाई जा रही है. यहां पर खिलाड़ियों को प्रशिक्षण की सुविधा मिलेगी. उन्हें वर्ल्ड क्लास कोच विभिन्न खेलों की ट्रेनिंग देकर मेडल जीतने लायक बनाएंगे.

मेरठ के मेजर ध्यानचंद स्पोर्टस यूनिवर्सिटी में ट्रेनिंग के साथ खेल विज्ञान और तकनीक में उच्च स्तरीय शिक्षा लेने वालों को सभी तरह के स्पोर्ट्स कोर्सेज में डिग्री मिलेगी. यूनिवर्सिटी के प्रवेश द्वार पर भी मेजर ध्यानचंद की बड़ी मूर्ति लगाई जाएगी. इस यूनिवर्सिटी के जो डिजाइन उपलब्ध कराए गए हैं, उससे पता चलता है कि इसमें बाकी खेल शैक्षणिक संस्थानों से अलग होने के कई कारण भी नजर आते हैं.

मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की बिल्डिंग्स की डिजाइन खेल और टेंपल थीम को मिलाकर बनाई गई है. इसकी बिल्डिंग में हॉकी, फुटबॉल, शूटिंग समेत दूसरे खेलों की थीम शामिल है. एंट्री गेट मंदिर जैसा रखने का फैसला हुआ है. एडमिनिस्ट्रेशन बिल्डिंग, लाइब्रेरी, स्टेडियम भी टेंपल थीम पर रखे गए हैं.

मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी में क्या है खास?

  • यूनिवर्सिटी का मुख्य स्टेडियम 35,000 दर्शकों की क्षमता वाला

  • फुटबॉल के लिए स्टेडियम और हॉकी के लिए सिंथेटिक ट्रैक का निर्माण

  • आउटडोर गेम्स के लिए इंटरनेशनल लेवल का अलग मैदान

  • बास्केटबाल, वॉलीबाल, टेनिस कोर्ट, हैंडबाल और कबड्डी कोर्ट

  • जिम्नेजियम, सिंथेटिक रनिंग स्टेडियम, स्वीमिंग पूल, साइकिल वेलोड्रोम

  • मल्टीयूज हॉल और ऑडिटोरियम (एक साथ 5,000 लोग बैठेंगे)

  • निशानेबाजी, वेटलिफ्टिंग, स्क्वॉश, कैनोइंग, जिमनास्टिक, तीरंदाजी, कयाकिंग की सुविधा

  • कोर्सेज के लिए 1,080 खिलाड़ियों (540 महिला, 540 पुरुष) को एडमिशन

Also Read: PM मोदी मेरठ के उस मंदिर में गए जहां से कभी उठी थी आजादी की चिंगारी, पढ़ें औघड़नाथ धाम का इतिहास

Next Article

Exit mobile version