वाराणसी के बाद कानपुर में PM Modi का दौरा, IIT के दीक्षांत समारोह में होंगे शामिल, मेट्रो का करेंगे उद्घाटन

PM Modi In Kanpur: पीएम मोदी के कानपुर आने की तारीख फाइनल होते ही डीएम विशाख जी अय्यर ने तुरंत आईआईटी पहुंचकर वहां निरीक्षण किया. दीक्षांत समारोह को लेकर उन्होंने आईआईटी के प्रशासनिक अफसरों के साथ बैठक की.

By Prabhat Khabar | December 9, 2021 10:33 AM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 दिसंबर को कानपुर में आईआईटी के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे. इसके अलावा निराला नगर रेलवे मैदान में आयोजित जनसभा में वह मेट्रो समेत कई प्रमुख योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे. प्रधानमंत्री का 28 दिसंबर को कानपुर आने का कार्यक्रम फाइनल हो गया है.

पीएम मोदी के कानपुर आने की तारीख फाइनल होते ही डीएम विशाख जी अय्यर ने तुरंत आईआईटी पहुंचकर वहां निरीक्षण किया. दीक्षांत समारोह को लेकर उन्होंने आईआईटी के प्रशासनिक अफसरों के साथ बैठक की. उन्होंने अधिकारियों के साथ प्रधानमंत्री व अन्य लोगों के प्रवेश के रास्तों को देखा.

इसके साथ ही हेलीपैड स्थल और फ्लीट के रूट को भी चेक किया. प्रधानमंत्री दीक्षांत समारोह में तीन लोगों को मानद उपाधि से सम्मानित कर सकते हैं. दीक्षांत समारोह के लिए आईआईटी ने अपना ड्रेस कोड भी तय किया है. जो कार्यक्रम को भव्यता को देखते हुए सादगी पूर्ण होगा.

प्रधानमंत्री को उसी दिन कानपुर मेट्रो का भी लोकार्पण करना है. यह लोकार्पण आईआईटी मेट्रो स्टेशन से ट्रेन चलाकर होना है. इसके लिए अभी दोनों ही विकल्प लेकर चला जा रहा है कि प्रधानमंत्री आईआईटी से बाहर निकलते ही बने आईआईटी मेट्रो स्टेशन पर जाकर मेट्रो को हरी झंडी दिखाकर उसे आम जनता के लिए रवाना कर दें.

इसके अलावा यह भी कहा जा रहा है कि वह निराला नगर मैदान में अपनी जनसभा के दौरान अन्य लोकार्पण के साथ ही मेट्रो का भी लोकार्पण कर सकते हैं. हालांकि अभी मेट्रो उद्घाटन को लेकर प्लान फाइनल नहीं हुआ है.

Also Read: Kanpur Metro: नए साल पर कानपुर को मेट्रो का तोहफा, 28 दिसंबर को पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी

रिपोर्ट : आयुष तिवारी

Next Article

Exit mobile version