Jharkhand News: लोहरदगा में बिजली की आंख मिचौली से लोग परेशान, बीजेपी ने किया विरोध प्रदर्शन

लोहरदगा में बिजली की परेशानी से लोग परेशान हैं. बीजेपी महिला मोर्चा की नेताओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए बिजली विभाग के एक अधिकारी को माला पहनाकर विरोध जताया. साथ ही लचर बिजली व्यवस्था को लेकर कटाक्ष स्वरूप धन्यवाद भी दिया.

By Samir Ranjan | December 19, 2022 5:03 PM

Jharkhand News: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के लोहरदगा से जाते ही बिजली की आंख मिचौली शुरू हो गई है. इसको लेकर भाजपा लोहरदगा जिला के उपाध्यक्ष सामेला भगत के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान  बिजली विभाग जाकर लोहरदगा में गांधीगिरी के माध्यम से माला पहनाकर अपना विरोध जताया.

बिजली नेताओं की गांधीगिरि

बिजली विभाग, लोहरदगा में महिलाएं कार्यालय गई. इस दौरान एक्जीक्यूटिव ऑफिसर, लोहरदगा की अनुपस्थिति में बिजली विभाग के एसडीओ को महिलाओं द्वारा बधाई दिया गया और कहा कि लोहरदगा में 24 घंटे की जगह 25 घंटे बिजली मिल रही है और यहां की जनता आपके इस कार्य से बहुत खुश हैं. बिना स्विच दबाएं बिजली जलने लगती है.  इसीलिए हम सभी महिलाएं आपको माल्यार्पण कर इसकी बधाई देने आये हैं.

हेमंत सरकार की घोषणा हवा हवाई

मौके पर सामेला भगत ने कहा की जनता को 100 यूनिट बिजली देने की घोषणा हेमंत सरकार ने किया है, लेकिन वह वायदे तो पूरे नहीं हुए. बताया गया कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री के कार्यक्रम तक बिजली सुचारु रूप से उपस्थित रही, लेकिन इनके जाने के तुरंत बाद लचर अवस्था में चली गई.

Also Read: Jharkhand News: धनबाद के घुनीडीह क्षेत्र में जमीन के अंदर फैलने लगी आग, दर्जनों घरों में आयी दरार

बीजेपी नेताओं का आरोप

नेताओं ने कहा कि बिजली को लेकर कई बार विभाग को सूचित किया गया, लेकिन स्थिति अब तक नहीं सुधरी. सीएम हेमंत सोरेन के लोहरदगा आगमन पर बिजली तो आयी, लेकिन मुख्यमंत्री के जाते ही बिजली फिर पुरानी स्थिति में आ गयी. कहा कि भाजपा की पूर्ववर्ती सरकार द्वारा जिले के हर गांव तक बिजली पहुंचाने का कार्य किया है. वर्षों बाद यहां की जनता को बिजली देखने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है. इस मौके पर काफी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी.

Next Article

Exit mobile version