SSC Recruitment Scam : अर्पिता मुखर्जी की LIC पॉलिसी के लिए डेढ़ करोड़ का प्रीमियम देते थे पार्थ चटर्जी

पार्थ चटर्जी अर्पिता मुखर्जी की 31 जीवन बीमा पॉलिसी के लिए हर महीने पैसों का भुगतान किया करते थे. ईडी को यह जानकारी पार्थ चटर्जी के मोबाइल फोन की फॉरेंसिक जांच के बाद मिली है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 20, 2022 12:39 PM

SSC Recruitment Scam : पश्चिम बंगाल एसएससी भर्ती घोटाले मामले में ईडी ने पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी की गिरफ्तारी के 58 दिन बाद चार्जशीट दाखिल किया है. ईडी की ओर से दाखिल चार्जशीट में अर्पिता मुखर्जी की 31 जीवन बीमा पॉलिसियों का जिक्र किया गया है. चार्जशीट में कहा गया कि उन 31 जीवन बीमा का प्रीमियम डेढ़ करोड़ रुपए है, जिसका भुगतान पार्थ चटर्जी करते थे. 31 बीमा में से अधिकांश का प्रीमियम 50,000 रुपये है और कुछ बीमा का प्रीमियम 45 हजार रुपये हैं. ईडी को यह जानकारी पार्थ चटर्जी के मोबाइल फोन की फॉरेंसिक जांच के बाद मिली है.

पार्थ के मोबाइल फोन के जरिये मिली ईडी को जानकारी 

ईडी को यह जानकारी पार्थ चटर्जी के मोबाइल फोन की फॉरेंसिक जांच के बाद मिली है.पहले पार्थ चटर्जी का मोबाइल फोन जब्त किया गया. फिर वहां से डिलीट किया हुआ डाटा कलेक्ट किया गया. इसके बाद केंद्रीय एजेंसी के अधिकारियों ने उन बीमा कंपनियों और बैंकों से संपर्क किया. जांच में पता चला कि पैसे का भुगतान पार्थ चटर्जी ने किया था. अब भी इस मामले में कई जानकारियां मिलाना बाकी है.

Also Read: ब्रेकिंग : एयरपोर्ट कस्टम्स ने 56 लाख से ज्यादा
का सोना पकड़ा, मामले की जांच जारी

ईडी ने पार्थ और अर्पिता की कुर्क की 103 करोड़ की संपत्ति

सोमवार को ईडी ने 172 पेज की चार्जशीट दाखिल की थी. ईडी के अधिकारी दस्तावेजों को ट्रंक में लेकर आये थे. ईडी सूत्रों के मुताबिक 103 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गई है. 40 अचल संपत्तियों को भी जब्त किया गया है, जिसकी कीमत 40.33 करोड़ रुपये है. कुल 48.22 करोड़ चल-अचल संपत्तियां जब्त की गई हैं और 35 बैंक खातों को जब्त किया गया है. जब्त की गई कई संपत्तियां पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी के नाम हैं. इसके अलावा कई संपत्तियां शेल कंपनी के नाम पर भी हैं. 27 और 28 जुलाई को अर्पिता मुखर्जी के कई फ्लैटों की तलाशी ली गई थी जहां से कुल 49.80 करोड़ रुपये और 5.08 करोड़ रुपये के सोने और आभूषण जब्त किए गए थे.

Next Article

Exit mobile version