पार्थ चटर्जी और कल्याणमय गांगुली 21 सितंबर तक सीबीआई हिरासत में रहेंगे

पार्थ चटर्जी और कल्याणमय गांगुली 21 सितबंर तक सीबीआई हिरासत में रहेंगे. उन्हें अलीपुर कोर्ट से निजम पैलेस लाया जा रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 16, 2022 4:43 PM

पश्चिम बंगाल से बड़ी खबर आ रही है कि पार्थ चटर्जी (Parth Chatterjee) और कल्याणमय गांगुली ( Kalyanmoy Ganguly) 21 सितबंर तक सीबीआई हिरासत में रहेंगे. उन्हें अलीपुर कोर्ट से निजम पैलेस लाया जा रहा है. ऐसी कयास लगाई जा रही है कि निजाम पैलेस में उन दोनों से पूछ-ताछ की जा सकती है.

पार्थ ने रोते-रोते कोर्ट से मांगी जमानत

सीबीआई ने पार्थ को अपनी हिरासत में ले लिया है. उनका दावा है कि पार्थ चटर्जी वास्तव में एसएससी भर्ती भ्रष्टाचार में मुख्य आरोपी हैं. पार्थ चटर्जी ने रोते हुए अलीपुर कोर्ट में कहा, “मैंने सब कुछ सुना हूं. इस मामले में मेरी क्या भूमिका है? मैं एक मंत्री था. एसएससी, प्राइमरी बोर्ड खुद काम करता था. उन्होंने सभी को काम पर रखा. मेरी कोई भूमिका नहीं है. मैं शिक्षित हूं. एसबीए हूं. मैं एक साजिश का शिकार हूं. अब एक और एजेंसी फिर से जांच करना चाह रही है. मै बहुत बीमार हूं. मेरी कौन मदद करेगा? आप जैसे हैं वैसे ही आपका न्याय किया जाएगा. मुझे आपसे न्याय की आशा है. पार्थ के वकील ने दावा किया कि पार्थ कहीं नहीं जाएंगे. जांच में सहयोग करेंगे. 70 साल के हैं और शारीरिक रूप से भी बीमार हैं. वकील ने कहा कि अगर उन्हें जमानत मिल भी जाती है तो जांच में कोई दिक्कत नहीं होगी.

Also Read: West Bengal : अलीपुर कोर्ट में पेश हुए पार्थ चटर्जी, ईडी के बाद अब सीबीआई ले सकती है हिरासत में
सीबीआई की  हिरासत में कल्याणमय

आज ही कोर्ट में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष कल्याणमय गांगुली को भी पेश किया गया. सीबीआई ने सात दिनों की हिरासत की फरियाद की थी. जिसे कोर्ट ने मंजूर कर लिया है. वहीं कल्याणमय गांगुली ने अदालत में दावा किया गया है कि उनके द्वारा कोई हस्ताक्षर नहीं किया गया था. स्कैन किए गए हस्ताक्षर हैं. कोई और टेस्ट या इंटरव्यू लेता था. कोर्ट में दावा किया गया कि कल्याणमय एक कुलीन परिवार के पुत्र हैं. किसी साजिश का पता नहीं है. संपत्ति या पैसे लेने देन से उनका कोई संपर्क नहीं है. सेवानिवृत्ति के बाद उन्हें यह पद मिला था. दूसरी ओर, सीबीआई का दावा है कि यहां योग्य उम्मीदवारों को वंचित किया गया है. इनसे पूछताछ जरूरी है.

Also Read: Breaking News : एसएससी भ्रष्टाचार मामले में कल्याणमय गांगुली पहुंचे अलीपुर सीबीआई की विशेष अदालत में

Next Article

Exit mobile version