पंचायत चुनाव : बंगाल में हिंसा का खूनी खेल जारी, अब तक 14 की मौत 8 घायल

पश्चिम बंगाल में विभिन्न मतदान केन्द्रों पर आगजनी, पत्थरबाजी के साथ ही बमबारी की घटनाएं सामने आ रही है. लगातार मतदान केन्द्रों पर तृणमूल और भाजपा के बीच झड़प की घटनाएं मिल रही है.

By Shinki Singh | July 8, 2023 11:33 AM

पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव का मतदान शुरु होने के साथ ही हिंसा का खूनी खेल शुरु हो गया है. विभिन्न मतदान केन्द्रों पर आगजनी, पत्थरबाजी के साथ ही बमबारी की घटनाएं सामने आ रही है. मुर्शिदाबाद के बेलडांगा में कांग्रेस और तृणमूल के बीच झड़प में सत्ताधारी पार्टी के कार्यकर्ता बाबर अली की मौत हो गई. हिंसा के बाद इलाके में भारी तनाव है. गोली लगने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ता अस्पताल में भर्ती है. मतदान शुरू होते ही कूचबिहार में मतदान केंद्र में तोड़फोड़ कर दी गई है और मतपत्र लूट लिए गए हैं और आग लगा दी गई है. पश्चिम बंगाल में कुछ घंटों में 14 मौत हुई है.

27  दिनों में 35 लोगों की हुई हत्या , जानें कब कहां हुई हत्या

* पंचायत चुनाव से पहले बंगाल में पिछले 19 दिनों में 11 लोगों की जान चली गई. 9 जून को मुर्शिदाबाद के खारग्राम में घर में घुसकर कांग्रेस कार्यकर्ता फूलचंद शेख की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. कांग्रेस ने तृणमूल पर लगाया हत्या का आरोप था.

* 15 जून को नामांकन जमा करने के आखिरी दिन भांगड़ में आईएसएफ कार्यकर्ता मोहिउद्दीन मोल्ला और 2 तृणमूल कार्यकर्ता राशिद मोल्ला और राजू नस्कर की मौत हो गई. उसी दिन कांग्रेस पर मुर्शिदाबाद के नवग्राम में तृणमूल क्षेत्रीय अध्यक्ष मोजम्मेल शेख की पिटाई और गोली मारने का आरोप लगा था.

*15 जून को ही नामांकन दाखिल करने के आखिरी दिन उत्तरी दिनाजपुर के चोपड़ा में वाम-कांग्रेस जुलूस पर गोलीबारी की गई. 21 साल के सीपीएम कार्यकर्ता मंसूर आलम की गोली मारकर हत्या कर दी गई.

*17 जून को कूचबिहार के दिनहाट में बीजेपी उम्मीदवार दे और शंभू दास को उनके घर से ले जाया गया और चाकू मारकर हत्या कर दी गई. उसी दिन मालदार के सुजापुर में तृणमूल के पूर्व पंचायत प्रमुख मुस्तफा शेख की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी.

*22 जून को पुरुलिया के रेलवे शहर आद्रा में तृणमूल नगर अध्यक्ष धनंजय चौबे की नजदीक से गोली मारकर हत्या कर दी गई. 24 जून को मुर्शिदाबाद के बेलडांगा में बम ब्लास्ट में बदमाश अलीम बिस्वास की मौत हो गई थी.

* कूचबिहार के दिनहाटा भी जुड़ गया है. गीतलदाहा में बांग्लादेश सीमा पर जरी धरला गांव में तृणमूल-भाजपा झड़प में तृणमूल कार्यकर्ता बाबू हक की गोली मारकर हत्या कर दी गई.

* मुर्शिदाबाद के बेलडांगा में कांग्रेस और तृणमूल के बीच झड़प में सत्ताधारी पार्टी के कार्यकर्ता बाबर अली की मौत हो गई.

* गौरतलब है कि अब तक 35 लोगों की हत्या हुई है वहीं आज चुनाव के दिन इलेक्शन कमीश्न के अनुसार 14 लोगों की मौत दर्ज की गई है.

Next Article

Exit mobile version