अलीगढ़: अलविदा जुमा और ईद के दिन सड़क पर नमाज पढ़ना पड़ा भारी, पुलिस मुकदमा दर्ज कर नमाजियों के पहचान में जुटी

अलीगढ़ में ईद और अलविदा जुम्मा के मौके पर सड़क पर हुई नमाज के प्रकरण में पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है. देहली गेट और कोतवाली थाने में निषेधाज्ञा उल्लंघन, सरकारी कार्य में बाधा आदि सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है.

By Prabhat Khabar | April 27, 2023 4:35 PM

Aligarh : यूपी के अलीगढ़ में ईद और अलविदा जुम्मा के मौके पर सड़क पर हुई नमाज के प्रकरण में पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है. देहली गेट और कोतवाली थाने में निषेधाज्ञा उल्लंघन, सरकारी कार्य में बाधा आदि सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है. यह मुकदमा थाना कोतवाली में तैनात अतिरिक्त निरीक्षक यतींद्र प्रताप सिंह की ओर से दर्ज कराया गया है.

दरअसल, 21 अप्रैल और 22 अप्रैल को पीस कमेटी के माध्यम से लोगों को बताया गया था कि शासन के निर्देश पर धारा 144 लागू की गई है. जिसके चलते त्यौहार को धार्मिक स्थल के अंदर ही मनाया जाए. फिर भी अलविदा जुमा और ईद के दिन कुछ लोगों ने खटीकान चौराहे से सब्जी मंडी चौराहे वाली रोड पर नमाज के लिए बैठ गए. उन्हें स्थानीय पुलिस द्वारा हटाने का प्रयास किया गया. इस दौरान धारा 144 का उल्लंघन हुआ. मार्ग में अवरोध पैदा हुआ. सरकारी वाहनों के संचालन में व्यवधान आया. सरकारी कार्य में बाधा भी पैदा हुआ.

अज्ञात लोगों के खिलाफ में दर्ज हुआ मुकदमा

वहीं थाना देहली गेट में दारोगा अशोक कुमार सिंह की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया है. जिसमें चरकवालान से मरघट वाली रोड पर ईद की नमाज के दौरान जमावड़े का उल्लेख है. इस मामले में अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया गया है. हालांकि इसमें नमाज पढ़ने वालों की संख्या का उल्लेख नहीं किया गया है. वहीं अब सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं. जिससे आरोपियों के नाम और पते की जानकारी चल सके.

प्रशासन ने रोड पर नमाज पढ़ने के लिए की थी मनाही

एसपी सिटी कुलदीप गुनावत ने बताया कि 22 अप्रैल को त्यौहार के संबंध में पुलिस द्वारा व्यापक प्रबंध किए गए थे. धर्मगुरुओं और पीस कमेटी की बैठक कराई गई थी. जिसमें सबको खुले में न बैठने की अपील की गई थी. लेकिन त्यौहार के दिन थाना कोतवाली और देहली गेट में कुछ लोगों ने खुले में बैठकर नमाज पढ़ी.

जिसको पुलिस व प्रशासन द्वारा हटाने का प्रयास किया गया. इस प्रक्रिया के दौरान धारा 144 का उल्लंघन हुआ. जिस के संबंध में समुचित धाराओं में थाना देहली गेट और कोतवाली में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया गया है और विधिक कार्रवाई इसमें प्रचलित है.

रिपोर्ट- आलोक, अलीगढ़

Next Article

Exit mobile version