ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक पुरी से लड़ेंगे चुनाव! शशि भूषण बेहेरा ने कही ये बात

पुरी के लोगों ने इच्छा जतायी है कि मुख्यमंत्री वहां से चुनाव लडें. ऐसा प्रस्ताव आया है. पुरी में जिस ढंग से विकास हुआ है, उससे सभी प्रसन्न हैं. यही इस बात को प्रमाणित करता है. भविष्य में नवीन पटनायक वहां से चुनाव लडेगें या नहीं, यह अलग बात है.

By Prabhat Khabar | October 14, 2023 10:33 PM

बीजू जनता दल (बीजद) सुप्रीमो और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक राज्य की किसी भी सीट से चुनाव में उतर सकते हैं. इसमें किसी को कोई दिक्कत नहीं है. नवीन पटनायक कहां से प्रत्याशी होंगे, इसका निर्णय वह स्वयं लेंगे. उनका निर्णय सर्वमान्य होगा. पुरी विधानसभा सीट से मुख्यमंत्री के चुनाव लड़ने की अटकलों के बीच बीजद के वरिष्ठ नेता तथा राज्य के पूर्व वित्त मंत्री शशिभूषण बेहेरा ने यह बातें कही. श्री बेहेरा ने कहा कि पुरी के लोगों ने इच्छा जतायी है कि मुख्यमंत्री वहां से चुनाव लडें. ऐसा प्रस्ताव आया है. पुरी में जिस ढंग से विकास हुआ है, उससे सभी प्रसन्न हैं. यही इस बात को प्रमाणित करता है. भविष्य में नवीन पटनायक वहां से चुनाव लडेगें या नहीं, यह अलग बात है. श्री बेहेरा ने कहा कि पुरी के लोगों का यह अनुरोध इस बात को प्रमाणित करता है कि पुरी की जनता उन्हें कितना प्यार करती है. पुरी से नवीन पटनायक के प्रति यह प्रेम श्रीजगन्नाथ जी के आशीर्वाद के समान है.

प्रधानमंत्री का पुरी से चुनाव लड़ना ओडिशा के लोगों के सौभाग्य की बात होगी : अपराजिता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पुरी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की चर्चाओं के बीच भुवनेश्वर सांसद तथा बीजेपी की राष्ट्रीय प्रवक्ता अपराजिता षाड़ंगी ने इस पर प्रतिक्रिया दी है. संवाददाताओं के इस संबंधी सवाल के उत्तर में उन्होंने कहा कि यदि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस तरह का निर्णय लेते हैं, तो हमारे लिए सौभाग्य की बात होगी. व्यक्तिगत रूप से मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. यदि यह होता है, तो ओडिशा के साढ़े चार करोड़ लोग इसका स्वागत करेंगे. क्या प्रदेश भाजपा इस संबंध में कोई प्रस्ताव देगी, इस सवाल के जवाब में सांसद ने कहा कि वर्तमान यह नहीं कहा जा सकता.

Also Read: दुर्गा पूजा से पहले ओडिशा में लक्ष्मी बस सेवा की सौगात, नवीन पटनायक ने 36 बसों को दिखाई हरी झंडी

संबलपुर केंद्रीय मंत्री के चुनाव लड़ने के लिए सबसे सुरक्षित स्थान : सुभाष पाणिग्राही

संबलपुर लोकसभा सीट केंद्रीय शिक्षा व कौशल विकास मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के लिए सबसे अधिक सुरक्षित सीट है. देवगढ़ से भाजपा विधायक सुबास पाणिग्राही ने यह बात कही. संबलपुर लोकसभा सीट से धर्मेंद्र प्रधान के चुनाव लड़ने के संबंध में राजनीतिक गलियारे में चर्चा के बीच पत्रकारों के सवाल के इस संबंधी एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने यह बात कही. उन्होंने कहा कि संबलपुर में धर्मेंद्र प्रधान के खिलाफ जो लड़ेगा, उसका हारना निश्चित है. व्यक्तित्व व लोकप्रियता के आधार पर श्री प्रधान जहां से भी खडे होंगे, विजयी होंगे. लेकिन हम चाहते हैं कि वह संबलपुर से लड़ें. उनके संबलपुर से लड़ने पर पश्चिम ओडिशा में भाजपा काफी अच्छा प्रदर्शन करेगी.

Also Read: ओडिशा के हॉकी खिलाड़ी अमित रोहिदास को सीएम नवीन पटनायक देंगे डेढ़ करोड़ रुपए

Next Article

Exit mobile version