TMC ही नहीं, CPM के विधायक भी अमित शाह की रैली में थामेंगे भाजपा का झंडा, माकपा ने कहा, 1.5 करोड़ की है डील

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव को अभी कम से कम 4 महीने बाकी हैं, लेकिन चुनावी हलचल तेज हो गयी है. एक ओर सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस में पार्टी छोड़ने की होड़ लगी है, तो दूसरी तरफ वामदलों के नेता भी अब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के झंडा तले आने के लिए तैयार हैं. शनिवार (19 दिसंबर) को भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और देश के गृह मंत्री अमित शाह की मेदिनीपुर रैली में लेफ्ट के दो विधायकों के भाजपा में शामिल होने की चर्चा है.

By Prabhat Khabar Print Desk | December 18, 2020 6:58 PM

हल्दिया (रंजन माइती) : पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव को अभी कम से कम 4 महीने बाकी हैं, लेकिन चुनावी हलचल तेज हो गयी है. एक ओर सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस में पार्टी छोड़ने की होड़ लगी है, तो दूसरी तरफ वामदलों के नेता भी अब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के झंडा तले आने के लिए तैयार हैं. शनिवार (19 दिसंबर) को भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और देश के गृह मंत्री अमित शाह की मेदिनीपुर रैली में लेफ्ट के दो विधायकों के भाजपा में शामिल होने की चर्चा है.

तृणमूल कांग्रेस के कद्दावर नेता और पश्चिम बंगाल के पूर्व मंत्री शुभेंदु अधिकारी के मंत्री, विधानसभा की सदस्यता और पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा देने के बाद चर्चा है कि वह अमित शाह की मौजूदगी में अपने समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल होंगे. इस बीच, पूर्वी मेदिनीपुर जिला के हल्दिया की माकपा विधायक तापसी मंडल ने भी पार्टी छोड़ दी है. चर्चा है कि वह भी भाजपा में शामिल हो सकती हैं. तापसी का कहना है कि वह अपनी पार्टी में रहकर अपने क्षेत्र का विकास नहीं कर पा रहीं थीं.

इसलिए उन्होंने पार्टी छोड़ने का निश्चय किया. दूसरी तरफ, माकपा के जिला सचिव का कहना है कि तापसी मंडल एवं हल्दिया शिल्पांचल माकपा के एक धड़े का भाजपा से डेढ़ करोड़ रुपये में डील हुआ है. मोटी रकम लेकर ही इन लोगों ने पार्टी छोड़ी है. वहीं, भाजपा का दावा है कि अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए पार्टियां इस तरह के अनर्गल आरोप उस पर लगा रही है. उसके खिलाफ साजिश रची जा रही है.

Also Read: ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस में बगावत के बीच आज बंगाल पहुंचेंगे गृह मंत्री अमित शाह

शुक्रवार को हल्दिया में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में माकपा विधायक तापसी मंडल ने कहा कि वह अपनी पार्टी में रहकर काम नहीं कर पा रहीं थीं. इसलिए पार्टी से नाता तोड़ लिया है. हालांकि, उन्होंने इस बात की पुष्टि नहीं की कि वह भाजपा में शामिल होंगी या नहीं. बार-बार पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि अगले कदम के बारे में अभी अंतिम फैसला नहीं किया है. खबर है कि तमलूक के विधायक अशोक डिंडा भी भाजपा में शामिल होने वाले हैं.

उल्लेखनीय है कि पूर्वी मेदिनीपुर जिला की 16 विधानसभा सीटों में से 3 पर वामदलों को वर्ष 2016 के चुनाव में जीत मिली थी. पांशकुड़ा पूर्व विधानसभा से शेख इब्राहीम और हल्दिया से तापसी मंडल ने माकपा के टिकट पर जीत दर्ज की थी. पिछले कुछ दिनों से चर्चा थी कि ये तीनों विधायक भाजपा में शामिल हो सकते हैं. शेख इब्राहीम और तापसी मंडल ने 1 दिसंबर को अपने लेटर पैड पर लिखकर संवाददाताओं को जानकारी दी थी कि वे अपनी पार्टी में ही रहेंगे.

Also Read: ममता बनर्जी को एक और झटका, कैलाश विजयवर्गीय, अर्जुन सिंह को सुप्रीम कोर्ट से राहत, बंगाल सरकार को नोटिस

इस विषय में तमलूक के विधायक ने कभी किसी पत्रकार से बातचीत नहीं की. शुक्रवार को भी उन्होंने इस संबंध में पत्रकारों के सवालों के जवाब नहीं दिये. शेख इब्राहीम ने कहा है कि वह किसी भी सूरत में माकपा नहीं छोड़ेंगे. तापसी मंडल से जब यह पूछा गया कि उन्होंने दो सप्ताह पहले यह लिखित में कैसे दिया कि वह पार्टी नहीं छोड़ेंगी, तो इस पर उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. दूसरी तरफ, राजनीतिक गलियारे में चर्चा है कि भले ये लोग पार्टी नहीं छोड़ने की बात कर रहे हों, शनिवार को तापसी मंडल भाजपा में शामिल हो जायेंगी.

Posted By : Mithilesh Jha

Next Article

Exit mobile version