Diamond League: पहली बार चैंपियन के रूप में उतरेंगे नीरज चोपड़ा, 90 मीटर की दूरी को छूना लक्ष्य

Neeraj Chopra: भारतीय स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा पहली बार डिफेंडिंग चैंपियन के रूप में दोहा डायमंड लीग में अपनी चुनौती पेश करेंगे. भारत के लिए एथलेटिक्स में पहला स्वर्ण पदक जीतने वाले नीरज का लक्ष्य 90 मीटर की दूरी को छूना है.

By Sanjeet Kumar | May 5, 2023 9:47 AM

Neeraj Chopra in Diamond League: डायमंड लीग चैंपियन के रूप में पहली बार प्रतिस्पर्धा कर रहे भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा शुक्रवार को होने वाली प्रतिष्ठित प्रतियोगिता के पहले चरण के मुकाबले के लिए जब मैदान में उतरेंगे तो उनके सामने एक बार फिर अपने चिर-परिचित प्रतिद्वंद्वियों की चुनौती होगी. डायमंड लीग सीरीज का पहला चरण कतर की राजधानी दोहा में हो रहा है और नीरज इसमें दमदार प्रदर्शन कर सीजन का शानदार आगाज करना चाहेंगे.

नीरज के सामने होगी इन खिलाड़ियों की चुनौती

विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाले 25 साल के नीरज चोपड़ा के सामने कतर स्पोर्ट्स क्लब में ग्रेनाडा के विश्व चैंपियन एंडरसन पीटर्स और चेक गणराज्य के टोक्यो ओलंपिक के रजत विजेता जैकब वडलेजच जैसे खिलाड़ियों की चुनौती होगी. इस स्पर्धा में टोक्यो ओलंपिक चैंपियन पेड्रो पिचार्डो, क्यूबा के डायमंड लीग विजेता एंडी डियाज हर्नांडेज और दो बार के ओलंपिक गोल्ड विजेता (2012 और 2016) और पांच बार के विश्व चैंपियन अमेरिका के क्रिश्चियन टेलर भी भाग ले रहे हैं.


पिछले सीजन रचा था इतिहास

नीरज का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 89.94 मीटर है जो राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी है. वह 2018 में दोहा डायमंड लीग में अपनी इकलौती भागीदारी में 2018 में 87.43 मीटर के साथ चौथे स्थान पर रहे थे. नीरज पिछले साल पूर्ण फिटनेस और र्प्याप्त ताकत की कमी के कारण यहां हिस्सा नहीं ले सके थे. वह पिछले सितंबर में ज्यूरिख में 2022 ग्रैंड फिनाले जीतने के बाद डायमंड लीग चैंपियन बनने वाले पहले भारतीय बने. इससे एक महीने पहले वह लुसाने में डायमंड लीग मीट जीतने वाले पहले भारतीय बने थे. नीरज ने पिछले महीने कहा था कि वह उस समय शारीरिक और तकनीकी रूप से बेहतर महसूस कर रहे हैं लेकिन पिछले साल यहां की बेहद कड़ी प्रतिस्पर्धा को देखते हुए सत्र के शुरुआती डायमंड लीग में शीर्ष पुरस्कार जीतना उनके लिए आसान नहीं होगा.

Also Read: World Boxing Championships: स्टार मुक्केबाज शिवा थापा विश्व चैंपियनशिप से हुए बाहर, तीन अन्य अगले दौर में
नीरज का लक्ष्य 90 मीटर की दूरी को छूना

भारत के लिए एथलेटिक्स में पहला ओलंपिक स्वर्ण जीतने वाले नीरज का लक्ष्य 90 मीटर की दूरी को छूना है. वह सीजन की पहली प्रतियोगिता में ऐसा करने में सफल होते है या नहीं यह देखना होगा. दोहा मीट में 2022 राष्ट्रमंडल खेलों में त्रिकूद चैंपियन एल्डहोज पॉल भी चुनौती पेश करेंगे. पॉल का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 16.99 मीटर है, ऐसे में उनके लिए शीर्ष तीन में जगह बनाना काफी मुश्किल भरा होगा. उन्होंने राष्ट्रमंडल खेलों (बर्मिंघम) में हालांकि हवा की मदद से 17.03 मीटर की दूरी के साथ गोल्ड मेडल जीता था. (भाषा इनपुट)

Next Article

Exit mobile version