पश्चिमी सिंहभूम में नक्सलियों ने किया बम विस्फोट, पंचायत भवन और पुलिया को उड़ाया

पश्चिमी सिंहभूम के गोइलकेरा में बीती रात 1 बजे नक्सलियों ने का जमकर उत्पात मचाया. दरअसल, नक्सलियों ने पंचायत भवन और पुलिया को बम विस्फोट कर उड़ा दिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2023 10:18 AM

पश्चिमी सिंहभूम, अनिल तिवारी : पश्चिमी सिंहभूम जिला के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र गोइलकेरा थाना क्षेत्र के गोइलकेरा प्रखंड की कदमडीहा पंचायत भवन को नक्सलियों ने आईडी लगाकर विस्फोट कर दिया है. इससे भवन क्षतिग्रस्त हो गया. घटना गुरुवार देर रात की है. नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने प्रतिरोध सप्ताह के दौरान इस घटना को अंजाम दिया है. इसके साथ ही नक्सलियों द्वारा प्रतिरोध सप्ताह के तहत एक और जगह पर उत्पात मचाया है. मुफ्फसिल थाना अंतर्गत बरकेला गांव के पास बम विस्फोट कर पुलिया को भी उड़ा दिया है.

घटना के बाद शुक्रवार सुबह कुईड़ा कैंप के सीआरपीएफ के साथ गोइलकेरा व सोनुवा थाना के काफी संख्या में पुलिस बल घटना स्थल की ओर रवाना हो गये. नक्सलियों ने घटनास्थल पर पर्चे भी फेंके है. बता दें कि एक महीना से पुलिस नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान चला रही है. जिसमें पुलिस को काफी सफलता भी मिली है. वहीं पुलिस ने कई आईडी बम भी बरामद किया है. कई बार पुलिस एवं नक्सलियों के बीच भिड़ंत भी हो चुकी है. इस मुठभेड़ में पुलिस को भी नुकसान हो चुका है. गुरुवार को नक्सली इस घटना को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दी है. इस घटना से ग्रामीणों में खौफ की लहर है.

पश्चिमी सिंहभूम में इससे पहले भी नक्सलियों ने कई बार उत्पात मचाया है. पिछले दिनों नक्सल प्रभावित क्षेत्र बंदगांव प्रखंड के जंगलों में सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई थी. जिसमें दोनों तरफ से 30-35 राउंड गोली चली थी. मुठभेड़ स्थल से उग्रवादियों का एक देसी राइफल, कई गोलियां व दैनिक उपयोग के सामान बरामद किये गये थे.

Next Article

Exit mobile version