बिहार के पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह पंचतत्व में विलीन, जमुई में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार संपन्न

बिहार के पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह पंचतत्व में विलीन हो गये. जमुई में उनका अंतिम संस्कार किया गया. पूर्व मंत्री को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गयी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 5, 2022 12:40 PM

बिहार के पूर्व मंत्री व दिग्गज नेता नरेंद्र सिंह पंचतत्व में विलीन हो गये. जमुई के पकरी नदी घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया. पूर्व मंत्री को राजकीय सम्मान के साथ आज अंतिम विदाई दी गयी. जिला प्रशासन के द्वारा घाट पर विशेष व्यवस्था की गयी थी. राजकीय सम्मान के तहत शव को पुलिस पार्टी द्वारा सलामी दी गयी. उसके बाद विध-विधान के साथ नरेंद्र सिंह का दाह-संस्कार किया गया.

पूर्व कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह का पार्थिव शरीर सोमवार को देर शाम उनके पैतृक आवास जमुई जिले के खैरा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पकरी गांव लाया गया, जहां समर्थकों की भीड़ उमड़ पड़ी. गौरतलब है कि पूर्व मंत्री के निधन के समाचार के बाद से ही इलाके के लोगों में उनके पार्थिव शरीर को पैतृक आवास पर लाए जाने को लेकर लोग घर पर जमे हुए थे. लोग पल-पल की जानकारी लेते दिख रहे थे. दूरभाष या परिजनों से संपर्क कर भी लोग इसकी जानकारी ले रहे थे.

सोमवार को देर शाम 10 बजे के करीब पूर्व मंत्री का पार्थिव शरीर उनके घर पहुंचा निजी एंबुलेंस के जरिए तमाम सुरक्षा व्यवस्था के बीच पूर्व मंत्री का पार्थिव शरीर उनके घर लाया गया. जहां समर्थकों की भीड़ ने अपने चहेते नेता को फूल माला और श्रद्धांजलि देकर अंतिम विदाई दी.

सोमवार को जब पूर्व कृषि मंत्री का शव जमुई पंहुचा तो जबतक सूरज चांद रहेगा तबतक तेरा नाम रहेगा, वीर नरेंद्र अमर रहे की गूंज पूरे इलाके में थी. सैकड़ों वाहन के काफिला के साथ पूर्व मंत्री का पार्थिव शरीर शाम 9:15 बजे जमुई मुख्यालय पंहुचा था. उनके अंतिम दर्शन को लेकर शहर के सभी चौक चौराहा पर घंटों से लोग इंतजार में थे.

इस दौरान एसडीओ अभय तिवारी सहित कई अधिकारी के नेतृत्व के पुलिस वाहन भी साथ साथ चल रही थी. साथ में पूर्व मंत्री के बेटे पूर्व विधायक अजय प्रताप, प्रदेश के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह भी चल रहे थे.

Next Article

Exit mobile version