किताबों में मुगल नहीं रहेंगे तो ताजमहल- राजस्थान कैसे बचेगा , जानिए इतिहासकार इरफान हबीब ने क्यों कहा बेवकूफ

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के एमेरिट्सस प्रोफेसर इरफान हबीब का कहना है कि यूजीसी कहता है कि हम आर्य हैं , लेकिन आर्य में क्या खास बात है. उत्तर - दक्षिण में इसको लेकर आपस में झगड़े होते है. उसी के असर से मुख्यमंत्री योगी जी ने मुगलों का इतिहास निकालने की बात कही होगी.

By अनुज शर्मा | April 5, 2023 10:21 PM

अलीगढ़. ” भारत के इतिहास में आप अगर मुगलों का इतिहास निकाल देंगे तो 200 सालों के बारे में हमें कुछ मालूम ही नहीं रहेगा. मुगलों का इतिहास नहीं होगा तो ताजमहल भी नहीं होगा. बिना मुगलों के राजस्थान का इतिहास कैसे पढ़ा जायेगा? देश में बारे में जितना कम अथवा गलत जानेंगे उतने ही हम बेवकूफ होंगे . ”

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के एमेरिट्सस व मेडाइवल पीरियड के हिस्टोरियन प्रोफेसर इरफान हबीब की यह प्रतिक्रिया नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशन रिसर्च एंड ट्रेनिंग (NCERT) और यूपी बोर्ड के पाठ्यक्रम से मुगलों के इतिहास को हटाये जाने को लेकर सामने आयी है. वे मुगलों के इतिहास को हटाये जाने को वह देश के भविष्य के लिए घातक मानते हैं.

निकल जाएगा हिन्दुस्तान की संस्कृति का बड़ा हिस्सा

इरफान हबीब कहते हैं कि मुगलों के इतिहास को खारिज करने का मतलब है ताजमहल को भी खारिज कर देना. मुगलों का इतिहास नहीं होगा तो ताजमहल भी नहीं होगा. किताबों से मुगलों का इतिहास नहीं निकलेगा, हिन्दुस्तान की संस्कृति के एक बड़े हिस्से को हम निकाल देंगे. मुगल बाहर से आये थे लेकिन वह यहां आबाद हो गये. भारत की दौलत या रुपया बाहर नहीं भेजा. शादी-ब्याह से हिंदुस्तानी हो गए. जहांगीर- शाहजहां की मां भी हिंदुस्तानी थीं . अब यह नहीं कहा जा सकता कि मुगल बाहर के थे. कोई कैसे कह सकता है कि मुगलों ने भारत को लूटा हो या दौलत बाहर भेजी हो.

Also Read: अलीगढ़ में एक ऐसा अनोखा मंदिर जहां गिलहरी के रूप में भक्त करते हैं हनुमान जी का दर्शन, जानें रहस्य
अमिट है इतिहास, नहीं पढ़ाने से होगा जनता का नुकसान

यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन ने भी बीए के लिए एक सिलेबस बनाया है. इसमें इतिहास से अकबर को हटा दिया है. यह बातें हो रही है जो इतिहास बन गया है. उसे मिटा नहीं सकते.आप मत पढ़ाइए लेकिन इसका नुकसान आम लोगों को ही होगा. उदाहरण देते हुए कहते है कि जहां दुनियाभर के लोग आते हैं तो वह ताजमहल है. बाहर से आने वाले जब ताजमहल के बारे में पूछेंगे तो हम क्या यह कहेंगे कि हम ताजमहल के बारे में नहीं जानते. हिस्टोरियन कहते हैं कि यूजीसी कहता है कि हम आर्य हैं , लेकिन आर्य में क्या खास बात है. उत्तर – दक्षिण में इसको लेकर आपस में झगड़े होते है. उसी के असर से मुख्यमंत्री योगी जी ने मुगलों का इतिहास निकालने की बात कही होगी.

Next Article

Exit mobile version