60MP सेल्फी कैमरा वाला स्मार्टफोन अब हर कोई खरीद पाएगा, कीमत देखकर टूट पड़े लोग

Most Affordable Smartphone With 60 MP Selfie Camera - अगर आप कम कीमत में बेस्ट सेल्फी कैमरावाला फोन लेने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए एक जबरदस्त डील है. इस डील के तहत आप 60 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा वाला धाकड़ फोन

By Rajeev Kumar | January 13, 2024 9:07 AM

Cheapest Smartphone With 60MP Front Camera : स्मार्टफोन में ज्यादा फीचर्स का मतलब है आपकी जेब पर ज्यादा भार. लेकिन कई बार कुछ ऐसे ऑफर्स आ जाते हैं, जिन्हें देखकर मन खुश हो जाता है. ऐसा ही एक ऑफर आपके लिए फ्लिपकार्ट लेकर आया है. अगर आप कम कीमत में बेस्ट सेल्फी कैमरावाला फोन लेने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए एक जबरदस्त डील है. इस डील के तहत आप 60 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा वाला धाकड़ फोन Infinix Zero 20 को उसकी एमआरपी से बहुत कम कीमत में खरीद सकते हैं. 8जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की एमआरपी 24,999 रुपये है. सेल में डिस्काउंट के बाद यह 17,999 रुपये में आपका हो जाएगा.

ऐसे और कम हो जाएगी कीमत

अपने फीचर्स के लिहाज से यह किफायती फोन खरीदने के लिए अगर आप फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक के कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको 5 प्रतिशत का कैशबैक भी मिलेगा. इस बजट फोन पर 10,500 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी चल रहा है. यहां ध्यान देनेवाली बात यह है कि एक्सचेंज में मिलनेवाला डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंपनी, मॉडल, कंडीशन, ब्रांड, एरिया पिनकोड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा.

Also Read: 12000 से कम दाम में आया 16GB रैम वाला 5G फोन, जानें सारे फीचर्स

फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस की बात

  • इनफिनिक्स का यह फोन फुल एचडी+ रेजॉल्यूशन वाले 6.7 इंच के डिस्प्ले के साथ आता है और यह 90Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है.

  • फोन में 8जीबी रैम और 128जीबी का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है.

  • यह फोन ऐंड्रॉयड 12 पर बेस्ड XOS 12 पर काम करता है.

  • प्रॉसेसर के तौर पर इसमें मीडियाटेक हीलियो G99 चिपसेट देखने को मिलेगा.

  • यह प्रॉसेसर इंटीग्रेटेड Mali G57 GPU के के साथ मिल कर काम करता है.

  • फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर मेंएलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है.

  • इनमें 108 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड एंगल और एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है.

  • सेल्फी के लिए इस फोन में 60 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है.

  • यह कैमरा OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन फीचर के साथ आता है.

  • साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर वाले इस फोन में 4500mAh की बैटरी मिलेगी.

  • यह बैटरी 45 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. चार्जिंग के लिए फोन में टाइप-C पोर्ट मौजूद है.

  • डीटीएस ऑडियो वाले इस फोन में आपको 3.5mm हेडफोन जैक भी मिलेगा.

  • कनेक्टिविटी के लिए इसमें ड्यूल सिम, 4G, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.3 और जीपीएस जैसे ऑप्शन दिये गए हैं.

  • यह किफायती फोन दो कलर ऑप्शन- डीप ग्रे और ग्रीन फैंटेसी में आता है.

Also Read: 10 हजार से कम कीमत में आया धांसू स्मार्टफोन, Redmi ने कूट-कूटकर भर डाले हैं फीचर्स

Next Article

Exit mobile version